Pakistan का डॉन भट्टी कराएगा सलमान-लॉरेंस की दोस्ती? बिश्नोई के साथ अच्छे रिश्तों का जिक्र कर किया बॉलीवुड स्टार के करीबियों संग बातचीत का दावा

By अभिनय आकाश | Oct 17, 2024

बाबा सिद्दकी की हत्या के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई सुर्खियों में है क्योंकि लॉरेंस गैंग ने ही बाबा सिद्दकी की हत्या की जिम्मेदारी ली है। आरोप है कि लॉरेंस के इशारे पर ही बाबा सिद्दकी को सरेआम गोलियों से भूना गया। लॉरेंस कई बार सलमान खान को मारने की धमकी दे चुका है। यह माना जा रहा है कि सलमान से बदला लेने के लिए लॉरेंस उनके करीबियों को चुन चुन कर निशाना बना रहा है। मुमकिन है इसी विवाद के चलते लॉरेंस ने सलमान के करीबी बाबा सिद्दीकी को मारा। लेकिन इसी बीच इस पूरे घटनाक्रम में पाकिस्तानी कनेक्शन भी सामने आया है। पाकिस्तान के एक डॉन ने वीडियो जारी कर सलमान और लॉरेंस को लेकर सनसनीखेज दावे किए हैं। 

इसे भी पढ़ें: Salman Khan मांगेंगे माफी? बीजेपी नेता ने दी सलाह, बिश्नोई समाज के कोड ऑफ कंडक्ट में क्षमा-याचना के लिए क्या कहा गया है

पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि आप सभी को यह वीडियो गौर से देखनी और सुननी है। क्या पता शायद इस वीडियो की वजह से किसी की जान बच जाए। किसी का अच्छा हो जाये। पहली बात ये है कि मेरी और लॉरेंस की जो पुरानी वीडियो कॉल लीक हुई थी, वो पुरानी बात हो गयी। लेकिन इस  विवाद में मैं और मेरा भाई फारुख इसलिए आए थे कि हम लॉरेंस और बॉलीवुड एक्टर सलमान ख़ान की सुलह करवा सके।   

इसे भी पढ़ें: जीशान सिद्दीकी भी थे निशाने पर, लेकिन...सलमान से दोस्ती या फिर SRA री-डेवलपमेंट तो नहीं बाबा को टारगेट बनाने की वजह?

शहजाद भट्टी पाकिस्तानी अंडरवर्ल्ड में बड़ा चेहरा है। दावा किया जाता है कि इसके रिश्ते पाकिस्तानी डॉन फारुक ओखर से भी हैं। लेकिन बड़ा सवाल ये है कि आखिर एक पाकिस्तानी डॉन ने सलमान खान और लॉरेंस के बीच सुलह कराने का दावा क्यों किया। उसने दावा किया कि मेरी सलमान के करीबियों से भी बात चल रही है। लॉरेंस मेरी और फारुख भाई की बहुत इज्जत करता है। शहजाद भट्टी ने सोशल मीडिया पर तीन मिनट के वीडियो में सलमान और लॉरेंस के बीच सुलह कराने का दावा किया है। 

प्रमुख खबरें

Cloud Computing: क्लाउड कंप्यूटिंग के क्षेत्र में बनना चाहते हैं एक्सपर्ट तो गूगल फ्री में करा रहा ये कोर्स

बांदा की सना परवीन ने पति पर लगाया लव जेहाद का आरोप

नववर्ष से पूर्व यूपी के करीब सौ नौकरशाहों को पदोन्नत की सौगात

Uttar Pradesh के मिनी पंजाब में फिर खालिस्तानियों की दस्तक