Imran Khan Cipher Case: खत्म हो जाएगा इमरान खान का राजनीतिक कॅरियर? साइफर केस में हुई 10 साल की सजा, शाह महमूद कुरैशी पर भी गिरी गाज

By अभिनय आकाश | Jan 30, 2024

पाकिस्तान की एक अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को सत्ता में रहने के दौरान एक राजनयिक केबल को सार्वजनिक करके देश के आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम का उल्लंघन करने का दोषी पाते हुए 10 साल जेल की सजा सुनाई। इमरान खान के वकील शोएब शाहीन ने एक टेक्स्ट संदेश में कहा, एक विशेष अदालत के न्यायाधीश अबुल हसनत मुहम्मद जुल्करनैन ने मंगलवार को आदेश सुनाया। उन्होंने कहा कि उनके पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरेशी को भी इसी मामले में 10 साल की सजा सुनाई गई थी।

इसे भी पढ़ें: इमरान खान लंबित मामलों में दोषी ठहराए गए तो उनकी पार्टी पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है: रिपोर्ट

सिफर मामले में इमरान खान पर पाकिस्तान की गुप्त सूचनाओं को राजनीतिक उपलब्धियों और निजी इस्तेमाल के लिए इस्तेमाल करने का आरोप है। खान ने 27 मार्च, 2022 को एक सार्वजनिक रैली में लहराया था और अमेरिका का नाम लेते हुए दावा किया था कि उनकी सरकार गिराने की साजिश का एक अंतरराष्ट्रीय सबूत था। खान और क़ुरैशी दोनों को पहली बार अक्टूबर में मामले में शामिल किया गया था और उन्होंने खुद को निर्दोष बताया था। इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (आईएचसी) ने जेल मुकदमे के लिए सरकार की अधिसूचना को "गलत" करार दिया था और पूरी कार्यवाही को रद्द कर दिया था। पूर्व पाक पीएम ने कहा था कि मुकदमा किसी मजाक से कम नहीं था क्योंकि अभियोजन और बचाव दल दोनों सरकार के थे।

प्रमुख खबरें

सुलतानपुर में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत

छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी

International Day for Tolerance: असहिष्णुता शांति ही नहीं, स्वास्थ्य के लिये भी घातक

Karoline Leavitt कौन हैं ? ये लड़की 27 साल की उम्र में बनने जा रही हैं US White House की सबसे युवा प्रेस सचिव