भारतीय क्रिकेट टीम में फिर से वापसी करेंगे दिनेश कार्तिक? पूर्व कप्तान विराट कोहली दिया हिंट

By रेनू तिवारी | Apr 17, 2022

IPL 2022 RCB VS DC: जब टॉस उछला तो गिरा दिल्ली के पक्ष में, ऋषभ पंथ ने गेंजबाजी चुनी और शानदार शुरूआत के साथ गेंदबाजी की। शुरूआत में  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के सभी बड़े विकेट गिर गये। मेक्सवेल ने अर्धशतक लगाया और फिर आसान से कैच से आउट हो गये। 100 का आंकड़ा पार नहीं हुआ था और 4 विकेट गिर चुके थे। मुश्किल समय में दिनेश कार्तिक ने तूफानी पारी खेली और दिल्ली कैपिटल को 190 रन का लक्ष्य दिया। पिछले कुछ मैच में दिनेश कार्तिक काफी अच्छी फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। दिनेश कार्तिक पहले भी भारतीय टीम के लिए खेलते थे लेकिन खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें ब्रेक दे दिया गया था लेकिन अब दिनेश कार्तिक काफी फॉर्म में नजर आ रहे हैं और उनके अंदर अनुभव और टैलेंट दोनों चीज भरपूर हैं। ऐसे में उनकी बल्लेबाजी देखकर लोग उन्हें नेशनल टीम में खेलते हुए एक बार फिर से देखाना चाहते हैं। विराट कोहली भी इस चीज से पूरी तरह से सहमत हैं।

दिनेश कार्तिक भारतीय क्रिकेट टीम में करेंगे वापसी?

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र में शानदार प्रदर्शन करने वाले दिनेश कार्तिक की तारीफ करते हुए कहा कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) टीम के उनके साथी खिलाड़ी ने राष्ट्रीय टीम में वापसी का मजबूत दावा पेश किया है। आरसीबी के लिए फिनिशर की भूमिका निभा रहे है कार्तिक ने 209.57 के शानदार स्ट्राइक रेट के साथ 197 रन बनाये हैं। वह छह पारियों में सिर्फ एक बार आउट हुए है। उन्होंने शनिवार को 34 गेंदों में नाबाद 66 रनों की पारी खेली जिससे आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को 16 रनों से हराया।

इसे भी पढ़ें: जहांगीरपुरी हिंसा: दिल्ली पुलिस ने की अमन समितियों के साथ बैठक, जानें अब कैसे हैं हालात

विराट कोहली ने दिया हिंट

‘आईपीएलटी20 डॉट कॉम’ पर कार्तिक के साथ बातचीत में कोहली ने कहा कि इस विकेटकीपर बल्लेबाज को प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते देखना खुशी और सम्मान की बात है। कोहली ने कहा, ‘‘ मैं यहां आईपीएल के इस सत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी के साथ हूं, मेरे लिए यह शानदार है।  मैं यह नहीं कहूंगा कि ‘लंबे समय तक यह जारी रह सकता है’ क्योंकि यह होगा ही और आप उस स्थिति में है और मैं इसे महसूस कर सकता हूं। आपको फिर से बल्लेबाजी करते देखना सम्मान की बात है। हमें जीत दिलाने के लिए धन्यवाद।’’ भारत के पूर्व कप्तान ने कहा कि टीम में लंबे समय तक ऐसी भूमिका को निभाने वाले दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज एबी डिविलियर्स को भी कार्तिक पर गर्व होगा। उन्होंने कहा, ’’ मैं बहुत खुश हूं कि डीके (कार्तिक) अपने लक्ष्य को लेकर स्पष्ट है. मैं निश्चित रूप से आपको बता सकता हूं कि टी20 क्रिकेट में आपने ना केवल आरसीबी  बल्कि मुझे यकीन है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी बहुत से लोग आप से प्रभावित होंगे।

इसे भी पढ़ें: मुसलमानों को ‘राजनीतिक नैपकिन’ की तरह इस्तेमाल किया जा रहा : कमाल फारूकी

 2019 एकदिवसीय विश्व कप में खेले थे दिनेश कार्तिक

आप ने (राष्ट्रीय टीम के लिए)  बहुत मजबूत दावेदारी पेश की है।’’ कोहली ने कहा, ‘‘ आपने एबी (डिविलियर्स) का जिक्र किया और मुझे लगता है कि एबी प्रिटोरिया में अपने घर पर बैठकर आपको हमारे लिए मैच को खत्म करते  हुए और जीत दिलाते हुए देख कर गर्व महसूस कर रहे होंगे।’’ कार्तिक आखिरी बार भारत के लिए 2019 में एकदिवसीय विश्व कप में खेले थे। इस 36 साल के खिलाड़ी ने 2004 में पदार्पण करने के बाद कई बार राष्ट्रीय टीम में जगह बनायी और बाहर हुए।  उन्होंने 36 टेस्ट, 94 एकदिवसीय और 32 टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।

प्रमुख खबरें

Justin Trudeau Resigned: जस्टिन ट्रूडो ने दिया इस्तीफा, अगला PM चुने जाने तक कुर्सी पर बने रहेंगे

Rishi Dhawan Retirement: भारतीय ऑलराउंडर ऋषि धवन ने लिया संन्यास, IPL में फेस गार्ड पहनकर खेलकर हुए थे वायरल

थक चुके हैं नीतीश कुमार, रिटायर्ड अफसर चला रहे बिहार में सरकार, तेजस्वी का CM पर बड़ा वार

सिद्धारमैया की डिनर मीट का शिवकुमार ने किया बचाव, कहा- इसके पीछे कोई राजनीति नहीं है