Xiaomi के वेदर App से अरुणाचल क्यों हुआ गायब? विवाद पर कंपनी ने दिया ये जवाब

By अभिनय आकाश | Oct 19, 2020

डेटा और ऐप्स को लेकर भारत में विवादों में रहने वाली चीनी स्मार्टफ़ोन कंपनी Xiaomi एक बार फिर से चर्चा में है। विवादों की वजह इस बार इस कंपनी का वेदर एप है। Xiaomi ने अपने वेदर एप भारत के राज्य अरुणाचल प्रदेश को नहीं दिखा रहा है। जिसके बाद इसको लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर निशाना साधा। इसे लेकर सोशल मीडिया यूजर ने इसे भारत और चीन सीमा विवाद से भी जोड़कर देखा जाने लगा। 

चीन के सपोर्ट का लगा था आरोप

चीन द्वारा समय-समय पर अरुणाचल प्रदेश को अपना हिस्सा बताने के कोरे दावे किए जाते रहे हैं। ऐसे में Xiaomi की तरफ से वेदर ऐप पर अरुणाचल प्रदेश के मौसम की जानाकारी न देने को चीनी समर्थन करार दिया गया। सोशल मीडिया यूजर्स के मुताबिक Xiaomi चीन के दावे को सपोर्ट करता है। साथ ही Xiaomi पर भारत विरोधी गतिविधी में शामिल रहने का आरोप लगाया। 

इसे भी पढ़ें: भारतीय सेना ने लद्दाख के डेमचोक से चीनी सैनिक को किया गिरफ्तार, प्रोटोकॉल के तहत होगी वापसी!

Xiaomi के बैन की मांग उठ चुकी है

Xiaomi चीन की अपनी छवि से बाहर निकलना चाहती है। चीन के साथ सीमा विवाद के वक्त भी इसके बैन की मांग उठी थी। उस वक्त कंपनी ने साफ किया था कि वो चीन नहीं, बल्कि एक भारतीय कंपनी है।

कंपनी ने बयान जारी कर दी सफाई

Xiaomi वेदर ऐप पर अरुणाचल प्रदेश का मौसम नहीं दिखाए जाने को लेकर कंपनी ने बयान जारी कर कहा, यह एक तकनीकी समस्या है, पूरे भारत में हमारे फैन्स व ग्राहकों द्वारा दिए गए प्यार व विश्वास पर हमें गर्व है। सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा मामले को भारत-चीन तनाव से जोड़ने के बाद कंपनी का बयान आया है।


प्रमुख खबरें

Allu Arjun की जमानत के बाद उनसे मिलने गये कई सितारे, तेलंगाना के CM Revanth Reddy ने टॉलीवुड पर साधा निशाना,पूछा- क्या उनका हाथ या पैर टूट गया?

Boxing Day टेस्ट में टॉप ऑर्डर को... रविंद्र जडेजा ने रोहित-कोहली के लिए कह दी ये बात

Tata ने Starbucks के भारत से बाहर निकलने की खबरों पर की टिप्पणी, जानें क्या है सच्चाई

Winter Health Care: सर्दी से बचने के लिए दूध में मिलाकर पिएं ये 4 चीजें, मौसमी बीमारियों से भी होगा बचाव