By Kusum | Dec 21, 2024
भारत के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने शनिवार को कहा कि टॉपक्रम के रन नहीं बना पाने से निचलेक्रम पर दबाव बनता है। जडेजा ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में बॉक्सिंग डे टेस्ट में बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्षाबाधित ब्रिसबेन टेस्ट में जडेजा ने पहली पारी में 77 रन बनाकर ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाई।
जडेजा ने एमसीजी पर बातचीत के दौरान कहा कि, भारत के बाहर खेलने पर टॉप क्रम के रन काफी अहम है खासकर ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में। जब टॉप क्रम रन नहीं बनाता है तो निचले क्रम पर दबाव बन जाता है। उन्होंने कहा कि, उम्मीद है कि इस टेस्ट में टॉप क्रम और मध्यक्रम अच्छे रन बनाएगा। हमें टॉप क्रम से अच्छे प्रदर्शन की जरूरत है। अगर बल्लेबाजों में सभी योगदान देंगे तो टीम का प्रदर्शन बेहतर होगा।
ब्रिसबेन के गाबा स्टेडियम में केएल राहुल (84) को छोड़कर भारत के टॉप क्रम के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। पहले दो टेस्ट से बाहर रहे जडेजा को गाबा में मौका दिया गया था। जडेजा ने कहा कि पहले दो टेस्ट से बाहर रहने से उन्हें हालात के अनुकूल ढलने और गाबा टेस्ट की तैयारी का सम मिल गया।