By अभिनय आकाश | Nov 13, 2024
चीन के झुहाई शहर में 62 साल के बुजुर्ग ने कार से कई लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में 35 लोगों की मौत हो गई और 43 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस ने फैन नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी तलाक के बाद पत्नी के साथ संपत्ति के बंटवारे को लेकर नाराज था। चीन झुहाई घटना गंभीर घायल दक्षिणी चीन के झुहाई में यह घटना स्पोर्ट सेंटर के पास हुई, जहां लोग एक्सरसाइज करने पहुंचे थे।
जिनपिंग ने घायलों के इलाज के लिए हरसंभव प्रयास का दिया आदेश
यह घटना ऐसे समय हुई जब चीन ने अपना छह दिवसीय बहुचर्चित एयर शो शुरू किया। इसमें विदेशी मीडिया के अलावा कई विदेशी नागरिक भी शामिल हो रहे हैं। घटनास्थाल एयर शो के स्थान से करीब 40 किलोमीटर दूर है। घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने घायलों के इलाज के लिए हरसंभव प्रयास करने का आग्रह किया। समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक उन्होंने निर्देश दिया है कि अपराधी को कानून के अनुसार कड़ी सजा दी जाए। शी ने सभी स्थानीय लोगों और संबंधित प्राधिकारियों से इस मामले से सबक लेने तथा शुरुआत में खतरे को कम करने और नियंत्रण को मजबूत करने का निर्देश दिया है। चीन के प्रधानमंत्री ली क्वींग ने घटना के बाद की स्थिति से उचित तरीके से निपटने, मामले की शीघ्र जांच करने तथा कानून के अनुसार अपराधी को कड़ी सजा देने का आह्वान किया है।
कार से रौंदने की घटनाएं बढ़ी
हाल के महीनों में चीन में समय-समय पर कार से रौंदने और नागरिकों पर चाकू से हमले आदि की घटनाएं हुई हैं। सुरक्षा अधिकारी अक्सर इन घटनाओं के लिए असंतुष्ट तत्वों को दोषी ठहराते हैं। चीन के मध्य हुनान प्रांत की राजधानी चांग्शा शहर में जुलाई मे एक वाहन ने पैदल यात्रियों को रौंद दिया था जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए थे।
Latest World News in Hindi at Prabhasakshi