Muslim countries on Mahakumbh: हजार KM दूर से संगम में लगा रहे ऑनलाइन डुबकी, सनातन के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन को लेकर इतने दीवाने क्यों हुए पाकिस्तानी?

FacebookTwitterWhatsapp

By अभिनय आकाश | Jan 15, 2025

Muslim countries on Mahakumbh: हजार KM दूर से संगम में लगा रहे ऑनलाइन डुबकी, सनातन के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन को लेकर इतने दीवाने क्यों हुए पाकिस्तानी?

वसुधैव कुटुम्बकम यानी पूरा विश्व एक (मेरा) परिवार है। इस धेय वाक्य को प्रयागराज का महाकुंभ मेला चरितार्थ कर रहा है। प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत के साथ ही करोड़ों सनातनी और श्रद्धालुओं का संगम की रेती पर पहुंचना शुरू हो चुका है। सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी हजारों की संख्या में विदेशी मेहमान महाकुंभ के पावन मौके पर हिंदुत्व और सनातन को नमन करने प्रयागराज पहुंच रहे हैं। केवल भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में महाकुंभ की धूम है। दुनिया में महाकुंभ की धूम की साक्षी वहां से आए दिन आ रही तस्वीरें हैं। अमेरिका, रूस, ब्राजील, स्पेन, जर्मनी, ग्रीस, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका ये तमाम वो देशों के नाम हैं। इसमें कई तुर्की, ईरान जैसे मुस्लिम बहुल देश भी शामिल हैं। जहां से लोग सनातन के समागम में शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं। तमाम लोग प्रयागराज में महाकुंभ के विहंगम तस्वीरों को देखकर एकदम हैरान हैं। 

इसे भी पढ़ें: महाकुंभ के समय दिल्ली-प्रयागराज के लिए दैनिक उड़ानों का परिचालन करेगी Air India

धार्मिक आयोजन को लेकर दीवाने हुए पाकिस्तानी 

भारत की कोई बड़ी खबर हो और उसमें पाकिस्तान का जिक्र न हो ऐसा शायद ही होता है। कुंभ के मामले में भी यही हुआ है।  प्रयागराज महाकुंभ को पाकिस्तान में भी देखा जा रहा है। कहा जा रहा है कि सीमा पार कुंभ का फर्स्ट डे फर्स्ट शो हिट हो गया है। पाकिस्तानी कुंभ को देख रहे हैं। उसके बारे में इतना सर्च कर रहे हैं कि इस बार पाकिस्तान में कुंभ को लेकर कई रिकॉर्ड टूट गए हैं। सवाल उठ रहे हैं कि सनातन के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन को लेकर पाकिस्तानी इतने दीवाने क्यों हो गए?  कहा जा रहा है कि पाकिस्तानियों ने हजार किलोमीटर दूर से संगम में ऑनलाइन डुबकी लगा ली है। महाकुंभ की शुरुआती तस्वीरें देख कर पाकिस्तानी झूम रहे हैं। सीमा पार बैठे लोगों के हैरान होने की वजह कुंभ में करोड़ों लोगों के आने की खबर है। महाकुंभ में 45 करोड़ से ज्यादा लोगों के शामिल होने का अनुमान है। इतने करोड़ लोगों का आंकड़ा पाकिस्तानियों की सोच से भी बड़ा है। 

इसे भी पढ़ें: US सोल्जर से बाबा मोक्षपुरी, AIR 731 वाले आईआईटियन से युवा योगी तक, ब्रह्मांड के अनगणित ग्रहों-नक्षत्रों के दुर्लभ संयोग में नजर आ रहा अद्भुत-अद्भुतम्-अद्भुतास दृश्य

दूसरे मुस्लिम देशों में भी यही हाल 

महाकुंभ में 45 करोड़ लोगों के आने की बात पाकिस्तान को चौंका रही है। हर कोई ये आंकड़ा दोहरा रहा है। असल में पाकिस्तान की कुल आबादी 24 करोड़ के करीब है। जबकि महाकुंभ में केवल डेढ़ महीने में ही 45 करोड़ से ज्यादा लोग संगम तट पर पहुंचेंगे। यानी संगम के तट पर दो पाकिस्तान के बराबर लोग आएंगे। महाकुंभ के इन आंकड़ों के सामने में पूरा पाकिस्तान छोटा नजर आ रहा है। पाकिस्तानी सिर्फ श्रद्धालु ही नहीं कुंभ में शामिल होने वाले साधु संतों के बारे में जानकर भी आश्चर्य में हैं। सोशल मीडिया पर पाकिस्तानियों ने कुंभ के बारे में इतनी जानकारी सर्च की कि एक नया रिकॉर्ड बन गया। गूगल ट्रेड के अनुसार पाकिस्तानियों ने कुंभ शुरू होने से चार दिन पहले 9 जनवरी को ही सर्च करना शुरू कर दिया था। 9 जनवरी को दोपहर साढ़े तीन बजे सबसे ज्यादा पाकिस्तानी कुंभ के बारे में सर्च कर रहे थे। पाकिस्तान अकेला नहीं है। दुनिया के दूसरे मुस्लिम देशों में भी यही हाल है। सऊदी अरब में बीते दिन सुबह 10 बजे के करीब टॉप ट्रेंडिंग टॉपिक महाकुंभ ही रहा। 11 जनवरी को यूएस में सुबह के वक्त कुंभ सबसे ज्यादा ट्रेंड करने लगा। कतर और बहरीन जैसे मुस्लिमों देशों में भी कुंभ को लेकर यही दीवानगी दिखी। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि पाकिस्तानियों के साथ पूरी दुनिया ये जानती है कि इससे बड़ा मेला पूरी धरती पर कहीं नहीं लगता है। 

 

प्रमुख खबरें

क्रिस गेल के नाम पर महिला से ठगे 2.8 करोड़ रुपये, धोखाधड़ी में भाई शामिल

Apple का नया iPhone 16e लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

Tech Tips: गूगल की इन चीजों का रखें ध्यान, कभी नहीं होंगे ऑनलाइन स्कैम का शिकार

Chai Par Sameeksha: Stalin ने Rupee Symbol को हटा कर और Karnataka Govt. ने Muslim ठेकेदारों को आरक्षण देकर खतरनाक संकेत दिया है