कौन हैं महर्षि अरबिंदो, जिन्हें हर साल लाल किले से पीएम मोदी देते हैं श्रद्धांजलि

By अभिनय आकाश | Aug 15, 2021

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से अपने संबोधन में स्वतंत्रता संग्राम में अपना सबकुछ न्योछावर करने वाले सेनानियों को याद किया। पीएम मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से लेकर सुभाष चंद्र बोस और भगत सिंह के साथ ही महर्षि अरबिंदो को भी स्मरण किया। उन्होंने कहा कि आज देश के महान विचारक अरबिंदो की जन्म जयंती भी है। साल 2022 में उनका 150वां जन्म जयंती का पर्व है। श्री अरबिंदो भारत के उज्जवल भविष्य के स्वप्नदृष्टा थे। वो कहते थे कि हमें उतना सामर्थवान बनना होगा। जितना हम पहले कभी नहीं थे। हमें अपनी आदतें बदलनी होगी। एक नए ह्रदय के साथ अपने को फिर से जागृत करना होगा। श्री अरबिंदो की ये बातें हमें अपने कर्तव्यों का ध्यान दिलाती है।

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी का चीन और पाक पर निशाना, कहा- विस्तारवाद व आतंकवाद का सधे तरीके से जवाब दे रहा है भारत

कौन हैं श्री अरबिंदो? 

पीएम मोदी हर बार 15 अगस्त के अपने भाषण में महर्षि अरबिंदो का जिक्र जरूर करते हैं। 15 अगस्त के दिन ही साल 1872 में महान क्रांतिकारी और .योगी श्री अरविंद का जन्म हुआ था। जब वे सात वर्ष के थे उन्हें शिक्षा के लिये अपने भाइयों के साथ इंग्लैण्ड भेज दिया गया। श्री अरबिंदो के पिता की इच्छा थी कि प्रशासनिक सेवा की प्रतियोगिता में भाग लें और भारत में आकर एक उच्च पद पर सरकार की सेवा करें। भारत लौटने के बाद महर्षि अरबिंद का रुझान स्वाधीनता की ओर होने लगा। इसी बीच 1902 में उनकी मुलाकात क्रांतिकारी बाल गंगाधर तिलक से हुई। महर्षि अरबिंदों ने अपने विचार लोगों तक पहुंचाने के लिए 'वन्दे मातरम' नाम के अखबार का प्रकाशन किया था। उनके संपादकीय लेखों ने उन्हें अखिल भारतीय ख्याति दिला दी। महर्षि अरबिंदो की क्रांतिरकारियों गतिविधियों से अंग्रेजो ने भयभीत होकर सन 1908 में उन्हें और उनके भाई को अलीपुर जेल भेजा। जेल से वापस आकर वो पुणे में रहने लगे। 

 

प्रमुख खबरें

Trudeau का Time Over! खालिस्तान समर्थक पार्टी ही गिराएगी सरकार, 27 जनवरी को अविश्वास प्रस्ताव

MCA अधिकारियों के बयान पर भड़के पृथ्वी शॉ, इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर दिया ये जवाब

धामी ने चारों धाम में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के चलते अधिकारियों से सुविधाएं बढ़ाने को कहा

GST Council Meeting: इलेक्ट्रिक कारों, फूड डिलीवरी ऐप्स और कार्ड पर टैक्स की दर में हो सकता है बदलाव