GST Council Meeting: इलेक्ट्रिक कारों, फूड डिलीवरी ऐप्स और कार्ड पर टैक्स की दर में हो सकता है बदलाव

By रितिका कमठान | Dec 21, 2024

जीएसटी लागू होने के बाद से यह 55वीं बैठक हो रही है। इस बैठक का आयोजन जैसलमेर में हो रहा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतरामण के साथ अन्य राज्यों के वित्त मंत्री भी इस बैठक में मौजूद है। इस बैठक के दौरान कई सेक्टर्स पर टैक्स बढ़ाने या घटाने पर चर्चा हो सकती है। इस बैठक में इंश्योरेंस सेक्टर भी अहम रहने वाला है।

 

इस बैठक में लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस पर जीएसटी में कमी आने की संभावना है। लग्जरी प्रोडक्ट्स पर भी जीएसटी अधिक लगने वाला है। एविएशन टरबाइन फ्यूल भी अब जीएसटी के दायरे में आ सकता है, जिसकी संभावना काफी अधिक है। 

 

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की अध्यक्षता में परिषद द्वारा गठित मंत्री समूह ने नवंबर में अपनी बैठक में टर्म जीवन बीमा पॉलिसियों के लिए भुगतान किए जाने वाले बीमा प्रीमियम को जीएसटी से छूट देने पर सहमति व्यक्त की थी। बता दें कि इस बैठक में 148 आइटम्स की चर्चा की जानी है। इसमें इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, पेट्रोल और डीजल गाड़ियों पर जीएसटी अधिक लगाया जा सकता है। इन प्रोडक्ट्स में 12 फीसीद जीएसटी वर्तमान में लगता है, जिसे बढ़ाकर 18 फीसदी किया जा सकता है।

 

इंश्योरेंस पर होगी चर्चा

बैठक में टर्म लाइफ इंश्योरेंस पर भी चर्चा होगी। सीनियर सीटिजन के हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम को जीएसटी मुक्त किया जा सकता है। वहीं पांच लाख रुपये तक के हेल्थ इंश्योरेंस लेने वालों को जीएसटी में छूट दी जाएगी।

प्रमुख खबरें

सड़क पर पैसे की तलाश के स्टंट का वीडियो वायरल, Hyderabad का Influencer को गिरफ्तार किया गया

दिग्गज रेसलर Rey Misterio ने दुनिया को कहा अलविदा, द ग्रेट खली और जॉन सीना को दे चुके थे पटखनी

Recap 2024 | ये हैं अखिल भारतीय फ़िल्में जिन्होंने बॉक्स ऑफ़िस पर राज किया | Super Hit Movies

GST Council ने जीवन और स्वास्थ्य बीमा पर कर कटौती का फैसला टाला, मिली राहत