MCA अधिकारियों के बयान पर भड़के पृथ्वी शॉ, इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर दिया ये जवाब

By Kusum | Dec 21, 2024

इन दिनों भारतीय युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ काफी चर्चा में है। हाल ही में MCA अधिकारी ने उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी से बाहर करने का कारण बताया था। जिसमें MCA के पदाधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा था कि, मुंबई की टीम के सीनियर खिलाड़ी शॉ के रवैये से खफा थे। जिस पर अब खुद पृथ्वी शॉ ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है। जिसमें उन्होंने लिखा कि लोग पर्याप्त जानकारी के बिना ही राय बना लेते हैं।


पृथ्वी शॉ ने शुक्रवार देर रात अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि कई लोग बिना पूरी जानकारी के टिप्पणी कर रहे हैं। पूरा मामला नहीं पता है तो मत बोलो। शॉ ने इंस्टाग्राम स्टोर पर लिखा कि, अगर आप इसके बारे में पूरी तरह नहीं जानते हैं तो इस पर बात न करें। बहुत से लोग आधे-अधूरे तथ्य के साथ धारणा बना लेते हैं। 


इससे पहले शॉ ने विजय हजारे ट्रॉफी के लिए 16 सदस्यीय टीम में जगह न मिलने पर अपनी निराशा जाहिर की थी। जबकि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में टीम के खिताब जीतने में उन्होंने अपनी अहम भूमिका निभाई थी। शॉ के इस गुस्से पर प्रतिक्रिया देते हुए एमसीए के एक पदाधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए शॉ के फिटनेस पर सवाल उठाए थे। 


बता दें कि, एमसीए पदाधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हम 10 फील्डर्स के साथ खेल रहे थे क्योंकि हमें पृथ्वी शॉ को छिपाने के लिए मजबूर होना पड़ा था। गेंद उनके पास से गुजरती थी और वह मुश्किल से उसे पकड़ पाते थे। बल्लेबाजी करते समय भी हम देख सकते थे कि वह गेंद तक नहीं पहुंच पा रहे थे। उसकी फिटनेस, अनुशासन और रवैया खराब है। बहुत ही सरल बात है कि अलग-अलग खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग नियम नहीं हो सकते हैं। यहां तक कि टीम के सीनियर खिलाड़ी भी अब उसके रवैये के बारे में शिकायत करने लगे थे।

प्रमुख खबरें

दिग्गज रेसलर Rey Misterio ने दुनिया को कहा अलविदा, द ग्रेट खली और जॉन सीना को दे चुके थे पटखनी

Recap 2024 | ये हैं अखिल भारतीय फ़िल्में जिन्होंने बॉक्स ऑफ़िस पर राज किया | Super Hit Movies

GST Council ने जीवन और स्वास्थ्य बीमा पर कर कटौती का फैसला टाला, मिली राहत

क्रिसमस पार्टी के लिए अट्रैक्टिव लुक के लिए जींस के साथ स्टाइल करें ट्रेंडी टॉप डिजाइंस, सबकी निगाहें आप पर रहेगी