पीएम विश्वकर्मा कौशल श्रम सम्मान योजना के लिए कौन-कौन व्यक्ति पात्र हैं? उन्हें क्या-क्या लाभ मिलेंगे?

By कमलेश पांडे | Jan 04, 2025

विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना या विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके लिए 13,000 करोड़ रुपये का बजट आवंटन किया गया है। इस योजना के तहत आने वाले कारीगरों, शिल्पकारों आदि को पीएम विश्वकर्मा सर्टिफिकेट और आईडी कार्ड प्रदान किया जाएगा। इसके लिए रजिस्ट्रेशन निःशुल्क होता है। 


उल्लेखनीय है कि इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करने वाले लोगों को न सिर्फ ट्रेनिंग दी जाएगी, बल्कि वे 5 प्रतिशत ब्याज दर पर 3 लाख रुपए तक के लोन भी ले सकेंगे। वहीं, ट्रेनिंग खत्म होने पर औजार खरीदने के लिए 15 हजार रुपये भी दिए जाएंगे। इस योजना के तहत मिलने वाली पहली किश्त के रूप में मात्र 1 लाख रुपये मिलेंगे, जिसका भुगतान 18 महीने में करना होगा। उसके बाद जरूरत पड़ने पर दूसरी किस्त के रूप में दो लाख रुपये का अतिरिक्त लोन दिया जाएगा, जिसका भुगतान 36 महीने में करना होता है। बताया गया है कि दूसरी किश्त उन लोगों को मिलेगा, जो स्टैंडर्ड लोन अकाउंट को मेंटेन रखते हैं और अपने व्यवसाय के लिए डिजिटल लेन-देन को अपनाया है और एडवांस स्किल ट्रेनिंग ले रहे हैं।


बता दें कि पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत अब तक लगभग 2 करोड़ 62 लाख (दिसंबर 2024 तक) से अधिक लोगों ने आवेदन किया है। कुल मिलाकर यह योजना क्या है, इसके लिए कौन-कौन व्यक्ति पात्र हैं, इस योजना के अंतर्गत आवेदन के लिए किन-किन डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी, अप्लाई करने की पूरी प्रक्रिया क्या है, लोन पर ब्याज दर क्या है और लोन पुनर्भुगतान की अवधि कितनी है, और कैसे आप इस जनाकर्षक योजना का स्टेटस को चेक कर सकते हैं, इसके बारे में यहां विस्तार पूर्वक चर्चा करेंगे।

इसे भी पढ़ें: PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana: मुफ्त बिजली योजना क्या है? इससे होने वाली मासिक बचत और कमाई के फायदे समझिए

यदि आप पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत किफायती दर पर लोन लेना चाहते हैं तो पहले अपनी पात्रता चेक कीजिए और फिर पात्र होने पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा लीजिए। इसके लिए सबसे पहले आप पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://pmvishwakarma.gov.in पर जाएं और वहां पर अपने मोबाइल नंबर और आधार कार्ड का उपयोग करके अपना नाम और पेशा दर्ज (रजिस्टर) करवाएं।


ततपश्चात, ओटीपी ऑथेंटिकेशन के माध्यम से अपना मोबाइल नंबर और आधार कार्ड सत्यापित करें। सत्यापन की प्रक्रिया के बाद के रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरिए। जिसमें नाम, पता और व्यापार से संबंधित अद्यतन जानकारी आदि दर्ज करवा दीजिए। इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म को जमा कर दीजिए। फिर डिजिटल आईडी और विश्वकर्मा योजना सर्टिफिकेट डाउनलोड करें। फिर क्रेडेंशियल का उपयोग करते हुए पीएम विश्वकर्मा योजना पोर्टल पर लॉगइन करें। 


आप यदि चाहें तो पोर्टल पर अलग-अलग योजना कंपोनेंट्स के लिए आवेदन कर सकते हैं। फिर आपको स्कीम डिटेल के हिसाब से यहां पर डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे। इसके बाद आवेदन पत्र को विचारार्थ जमा करना होगा। अब आपके प्राप्त आवेदन का अधिकारी सत्यापन करेंगे। सत्यापन की प्रकिया पूरी होने के बाद आप लोन हासिल कर पाएंगे। 


वहीं, ऑनलाइन आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उपरोक्त लिंक पर ही क्लिक कर सकते हैं। वहीं यह भी ध्यान रखें कि कारीगर और शिल्पकार अपने निकटतम कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) पर विजिट कर पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए पंजीकरण और आवेदन कर सकते हैं।


# ऐसे करें पीएम विश्वकर्मा योजना का स्टेटस चेक 

यदि आपने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लिए आवेदन किया है, तो आप आसानी से एप्लीकेशन स्टेटस को चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। चूंकि सरकार की तरफ से सर्वप्रथम आपके आवेदन को वेरीफाई किया जाएगा और सही पाए जाने पर इस योजना के अंतर्गत सर्टिफिकेट एवं आईडी कार्ड प्रदान किया जाएगा, इसलिए आवेदन करने के बाद इसमें कुछ समय लग सकता है। 


हां, आप अपने एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने के लिए निम्नलिखित तरीके को फॉलो कर सकते हैंः- सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का स्टेटस चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://pmvishwakarma.gov.in/ पर जाना होगा।

उसके बाद होम पेज पर ही दायीं तरफ कॉर्नर में लॉगइन का ऑप्शन है, जहां पर क्लिक करने के बाद नीचे की तरफ आपको Applicant/Beneficiary Login का विकल्प मिलेगा। उसपर क्लिक कीजिए।


ततपश्चात, एक पेज खुलेगा, जहां आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और कैप्चा दर्ज करने के बाद लॉग इन करना होगा। यहां पर लॉगइन करने के बाद स्क्रीन पर पीएम विश्वकर्मा योजना स्टेटस की डिटेल दिखाई देगा। जैसे-


पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए कितने लोगों ने (दिसंबर 2024 तक) आवेदन किया। विश्वकर्मा योजना के लिए आवेदक की संख्या-2,62,68,967. पहले चरण में वेरिफिकेशन की संख्या-1,59,62,908. दूसरे चरण में वेरिफिकेशन की संख्या- 65,09,0910. तीसरे चरण में वेरिफिकेशन की संख्या- 26,52,334. विश्वकर्मा योजना के लिए रजिस्टर्ड लोगों की संख्या- 26,37,059.


# जानिए, किनके लिए है विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना 

पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए भारत का नागरिक होना जरूरी है। वहीं, आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक और 50 साल से कम होनी चाहिए। जबकि सरकारी सेवा में कार्यरत लोग इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का लाभ निम्नलिखित क्षेत्र में कार्य करने वाले व्यक्ति उठा सकते हैंः राजमिस्त्री, नाई, मालाकार, धोबी, दर्जी, ताला बनाने वाले, बढ़ई, लोहार, सुनार, अस्त्रकार, मूर्तिकार, पत्थर तराशने वाले, पत्थर तोड़ने वाले, मोची/जूता बनाने वाला कारीगर, नाव निर्माता, टोकरी/चटाई/झाड़ू बनाने वाला, गुड़िया और खिलौना निर्माता, हथौड़ा और टूलकिट निर्माता, फिशिंग नेट निर्माता आदि।


जहां तक पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए पात्रता का सवाल है तो इसके लिए निम्न योग्यता और शर्तें पूरी करने की क्षमता आपके पास होनी चाहिए। आप यदि उपर्युक्त लगभग 18 पारंपरिक व्यवसायों में से किसी एक क्षेत्र में कार्य करने वाले हैं तो इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के दौरान आवेदक की आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। आवेदक ने पिछले 5 साल के दौरान स्व-रोजगार या बिजनेस डेवलपमेंट के लिए केंद्रीय/राज्य-आधारित समान योजनाओं जैसे कि पीएम स्वनिधि, पीएमईजीपी, मुद्रा के तहत लोन न लिया हो। अगर आवेदक ने प्रधान मंत्री मुद्रा योजना और स्वनिधि का अपना लोन पूरी तरह से चुका दिया है, तो वे पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। लोन अप्रूवल की तारीख से अवधि कैलकुलेट की जाएगी। वहीं, किसी भी सरकारी सेवा (केंद्र/राज्य) में कार्यरत आवेदक और उसके परिवार के सदस्य (पति/पत्नी और उनके अविवाहित बच्चे) इस योजना के लिए योग्य नहीं हैं। इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन और लाभ परिवार के केवल एक सदस्य तक को ही मिलेगा।


# समझिए, पीएम विश्वकर्मा योजना की ब्याज दरें, लोन राशि और भुगतान अवधि क्या हैं? 

इस योजना के तहत लोगों को रियायती ब्याज दर पर लोन दिया जाएगा, जो मात्र 5 प्रतिशत तय किया गया है। पहले चरण में लोगों को एक लाख रुपये का लोन दिया जाएगा, जबकि दूसरे चरण में 2 लाख रुपये तक का लोन लिया जा सकता है। इस योजना के तहत आने वाले लोग कुल 3 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं। शुरुआत में एंटरप्राइज डेवलपमेंट लोन 1 लाख रुपये तक है, जिसके लिए 18 महीने का टेन्योर निर्धारित किया गया है। वहीं, ऋण वितरण के 6 महीने के बाद यदि कोई प्रीपेमेंट करना चाहते हैं, तो उन कारीगरों और शिल्पकारों से कोई प्रीपेमेंट शुल्क नहीं लिया जाएगा।


# पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत मिलने वाले लाभ निम्नलिखित हैं

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का मुख्य उद्देश्य कारीगरों को कौशल और वित्तीय मदद प्रदान करना है। इसमें तहसील या जिला मुख्यालय पर स्थित लघु और मध्यम उद्यम विभाग प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जाएंगे। योजना के तहत ट्रेनिंग पाने वाले कारीगरों को वित्तीय सहायता प्रदान करने का प्रावधान है। इस योजना के तहत लोगों को 500 रुपये का दैनिक भत्ता देने का प्रावधान है। साथ ही, 5 दिनों तक कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। टूलकिट प्रोत्साहन के रूप में 15,000 रुपये का अनुदान देने की सुविधा है।


# पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए होंगे?

यदि आप पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आपको निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगीः- आधार कार्ड, पहचान पत्र, निवास प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर, जाति प्रमाणपत्र, बैंक अकाउंट पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि।


# प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के हेल्पलाइन नम्बर के बारे में जानिए

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लिए आप 18002677777, 17923 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। आप अलग-अलग राज्यों के हेल्पलाइन नंबर के लिए इस लिंक (https://pmvishwakarma.gov.in/Home/ContactUs) पर क्लिक कर सकते हैं।


उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार द्वारा देश के नागरिकों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए विभिन्न तरह की जिन आकर्षक योजनाओं का संचालन किया जाता है, यह उन्हीं योजनाओं में से एक अच्छी योजना है जो समाज के अत्यंत पिछड़े वर्ग (एमबीसी) को ध्यान में रखकर बनाई गई है। विगत 1 फरवरी 2023 को वित्तीय वर्ष 2023-24 बजट पेश करने के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना को आरंभ करने की घोषणा की गई थी, जो विगत 2 वर्षों से सफलता पूर्वक चल रही है। उससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीन से देश को संबोधित करते हुए आने वाले 17 सितंबर, विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर देश में विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना को शुरू करने का ऐलान किया था।


- कमलेश पांडेय

वरिष्ठ पत्रकार व स्तम्भकार

प्रमुख खबरें

डाइट में खाने की इन चीजों को शामिल करें, फेशियल हेयर से नहीं होंगे परेशान

CM हाउस बनाने में घोटाला हुआ..., शीश महल को लेकर BJP का केजरीवाल पर बड़ा आरोप

Farmer Protest: कमेटी से बातचीत को राजी हुए आंदोलनकारी किसान, पंजाब सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दी जानकारी

Champions Trophy 2025 के लिए जसप्रीत बुमराह को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी,रिपोर्ट में बड़ा खुलासा