Champions Trophy 2025 के लिए जसप्रीत बुमराह को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी,रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

By Kusum | Jan 06, 2025

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान में अगले महीने से शुरू हो रही है। हालांकि, टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी। वहीं इस टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज खेलेगी। हाल ही में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलती हुई नजर आई थी। जिसमें जसप्रीत बुमराह को उपकप्तान बनाया गया था। बुमराह ने सीरीज के 5 मैचों में से 2 की कप्तानी निभाई थी। वहीं अब एक रिपोर्ट में बताया जा रहा था कि, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी बुमराह को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। 

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट में बताया गया कि चैंपियंस ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया जा सकता है। रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र किया गया कि रोहित शर्मा का कप्तान बनना तय है। अगर बुमराह पूरी तरह फिट रहते हैं, तो उन्हें रोहित का डिप्टी बनाया जाएगा।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी टेस्ट सिडनी में खेला गया था। इस मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने की खबर सामने आई थी। दरअसल, मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान बुमराह को असहजता महसूस हुई थी, जिसके बाद वह स्कैन के लिए गए थे। 

स्कैन के बाद बुमराह सिर्फ बल्लेबाज के लिए मैदान पर आए थे। वहीं दूसरी पारी में बुमराह ने बॉलिंग नहीं की थी। भारतीय गेंदबाज को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था। उन्होंने सीरीज में सबसे ज्यादा 13.06 की औसत से 32 विकेट झटके थे।  

प्रमुख खबरें

AAP के लोकलुभावन वादों का असर, मतदाता आवेदनों में 5.1 लाख की हुई बढ़ोतरी

उज्बेकिस्तान जा रह था रूसी विमान, अचानक हुई इमरजेंसी लैंडिंग, जानें वजह

Dandruff Treatment: डैंड्रफ की वजह से होना पड़ता है शर्मिंदा तो करें फिटकरी के ये उपाय, स्कैल्प की इचनेस होगी दूर

Nothing Phone (3a) जल्द होगा भारत में लॉन्च, मिलेगा अनोखा डिजाइन और कमाल के फीचर्स