जब डॉक्टर से बेटे का जेंडर दोबारा चेक करने की Shefali Shah ने की थी अपील, Kaun Banega Crorepati 15 पर अभिनेत्री ने शेयर किया मजेदार किस्सा

By एकता | Oct 17, 2023

बॉलीवुड इंडस्ट्री की बेहतरीन अदाकारों में अभिनेत्री शेफाली शाह का नाम भी शुमार है। बीते दिन अभिनेत्री सोनी टीवी के शो कौन बनेगा करोड़पति 15 के नवरात्रि स्पेशल एपिसोड में हिस्सा लेती नजर आईं। इस दौरान अमिताभ बच्चन ने शेफाली का हॉट सीट पर बड़ी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। एपिसोड के दौरान अमिताभ के साथ बात करने के दौरान शेफाली ने खुलासा किया कि उन्हें एक बेटी चाहिए थी। अभिनेत्री ने ये भी बताया कि जब उनका दूसरा बेटा पैदा हुआ था तो उन्होंने डॉक्टर से उसका जेंडर दोबारा चेक करने की अपील की थी। 

 

इसे भी पढ़ें: अपनी शादी की साड़ी पहनकर National Awards लेने पहुंची Alia Bhatt, Gangubai Kathiawadi के लिए मिला है बेस्ट अभिनेत्री का अवॉर्ड


अमिताभ बच्चन के साथ नेशनल टेलीविज़न पर अपनी जिंदगी के निजी किस्से को साझा करते हुए शेफाली शाह ने कहा, 'जब किसी के घर बच्चा पैदा होता है, तो वह बहुत खुशी की बात होती है और मेरे लिए खास कर के बेटी। मुझे दोनों बेटे हैं, तो पहली बार तो ठीक है, मेरा मतलब है कि पहला बच्चा था मैं बहुत उत्साहित थी, लेकिन दूसरी बार, जब बेटा पैदा हुआ तो डॉक्टर ने कहा, 'कितना खूबसूरत बेटा है,' तो मैंने कहा, 'दोबारा चेक करो' शायद बेटी हो, 'उन्हें कहा नहीं'।

 

इसे भी पढ़ें: हनीमून नहीं Maldives में Girls Trip एंजॉय कर रही है Parineeti Chopra, सोशल मीडिया पर शेयर की स्विमिंग पूल की तस्वीरें


अभिनेत्री ने आगे कहा, 'इतने सारे लोग हैं जिनको बेटी चाहिए होती है, और दुर्भाग्य से आज की तारीख में भी ऐसे भी लोग हैं, जो बच्चों को छोड़ देते हैं, और खास करके बेटियों को। मंदिर के पास, किसी आश्रम के बाहर या किसी कूड़े दान में और सारी बेटियों को पांडे जी ने गोद लिया है, आज की तारीख में उनकी 35 बेटियां हैं।' बता दें, अभिनेत्री सामाजिक कार्यकर्ता हरे राम पांडे का साथ देने शो पर पहुंची थी। कौन बनेगा करोड़पति 15 का नवरात्रि स्पेशल एपिसोड हरे राम पांडे पर केंद्रित था, जो 35 लड़कियों की देखभाल कर रह हैं। इन सभी लड़कियों को उनके परिवारों ने त्याग दिया है।


प्रमुख खबरें

OTET Result 2024: ओडिशा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट का रिजल्ट जारी, ऐसे देख सकते हैं अपना परिणाम

आंध्र प्रदेश में अमेजन के Employee को शादी समारोह में पड़ा Heart Attack, हो गई मौत

America on India in Adani Case: भारत तो यार है हमारा, अडानी पर राष्ट्रपति का चौंकाने वाला बयान

भारत में एकात्म मानववाद के सिद्धांत को अपनाकर हो आर्थिक विकास