IPL 2025: चेपॉक में रोहित शर्मा के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड, 18वीं बार हुए डक पर आउट

FacebookTwitterWhatsapp

By Kusum | Mar 23, 2025

IPL 2025: चेपॉक में रोहित शर्मा के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड, 18वीं बार हुए डक पर आउट

रोहित शर्मा इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा बार शून्य के स्कोर पर आउट होने के मामले में सबसे ऊपर आ गए हैं। उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में खलील अहमद ने शिवम दुबे के हाथों कैच करवाया। ये आईपीएल इतिहास में 18वीं बार है जब रोहित शर्मा शून्य के स्कोर पर आउट हुए हैं। अब आईपीएल में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने के मामले में उन्होंने दिनेश कार्तिक और ग्लेन मैक्सवेल की बराबरी कर ली है। 


रोहित चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में 0 रन बनाकर आउट हुए हैं। वो राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ भी चार-चार बार खाता तक नहीं खोल पाए थे। बता दें कि, दिनेश कार्तिक, ग्लेन मैक्सवेल और रोहित शर्मा अब अपने-अपने आईपीएल करियर में 18 बार शून्य के स्कोर पर आउट हुए हैं। 


रोहित शर्मा- 18 डक

दिनेश कार्तिक- 18 डक

ग्लेन मैक्सवेल- 18 डक

पीयूष चावला- 16 डक

सुनील नरेन- 16 डक


रोहित शर्मा अपने आईपीएल करियर में 7 हजार रन बनाने के बेहद करीब हैं। उन्होंने अभी तक अपने करियर में 6,628 रन बनाए हैं और 7 हजार का आंकड़ा छूने के लिए उन्हें 372 रनों की जरूरत है। वो अगर ऐसा कर लेते हैं तो रोहित ऐसा करने वाले केवल दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। अभी तक ऐसा करने वाले एकमात्र प्लेयर विराट कोहली हैं, जो अब तक अपने करियर में 8,063 रन बना चुके हैं। 

प्रमुख खबरें

‘एक देश एक चुनाव’ विधेयक संविधान के किसी भी प्रावधान का उल्लंघन नहीं करते : अटॉर्नी जनरल

विकास को गति देने के लिए मानवीय मूल्यों के साथ प्रौद्योगिकी अपनाएं युवा : राज्यपाल

पोंजी स्कीम से जुड़े पीएमएलए मामले में ईडी ने पीएसीएल प्रमोटर की बेटी के परिसर में छापा मारा

उत्तर प्रदेश: ससुराल में डॉक्टर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप