कब आएंगे 2500 रुपये? दिल्ली विधानसभा में AAP का प्रदर्शन, Atishi बोलीं- भाजपा सरकार ने पूरा नहीं किया वादा

FacebookTwitterWhatsapp

By अंकित सिंह | Mar 28, 2025

कब आएंगे 2500 रुपये? दिल्ली विधानसभा में AAP का प्रदर्शन, Atishi बोलीं- भाजपा सरकार ने पूरा नहीं किया वादा

दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी और अन्य आप विधायकों ने भाजपा की महिला समृद्धि योजना 2025 के खिलाफ दिल्ली विधानसभा में विरोध प्रदर्शन किया। दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने कहा कि भाजपा नेताओं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली की महिलाओं से वादा किया था कि 8 मार्च तक उनके खातों में 2500 रुपये जमा कर दिए जाएंगे, लेकिन दिल्ली की भाजपा सरकार ने यह वादा पूरा नहीं किया। जब हमने सदन में सवाल पूछा कि महिलाओं के खातों में 2500 रुपये कब जमा किए जाएंगे, तो हमारे सभी विधायकों को सदन से बाहर निकाल दिया गया। 

 

इसे भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2025: चैत्र नवरात्रि में इन राशियों पर बरसेगी मां दुर्गा की कृपा, मिलेगी सुख-समृद्धि और धनलाभ


दिल्ली विधानसभा में आज दोपहर उस समय भारी हंगामा हुआ जब प्रश्नकाल के दौरान भाजपा विधायक प्रवेश वर्मा ने आप की आतिशी पर कटाक्ष किया। दिल्ली लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंत्री वर्मा तीर्थयात्रा योजनाओं और विभिन्न धार्मिक यात्राओं के लिए सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली वित्तीय सहायता पर एक प्रश्न का उत्तर दे रहे थे, तभी विपक्ष की नेता आतिशी ने उन्हें बीच में रोक दिया। वर्मा ने कहा कि इस प्रश्न का उत्तर देने से पहले मैं कुछ तथ्य स्पष्ट करना चाहता हूं। पिछले वित्तीय वर्ष 2024-2025 में अपनी तीर्थ यात्रा योजना का जमकर प्रचार करने वाली पिछली सरकार ने मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के लिए 80 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया था। 

 

इसे भी पढ़ें: Nagpur violence: नागपुर हिंसा के 2 और आरोपी गिरफ्तार, जानें- किस संगठन से जुड़े हैं तार


उन्होंने आगे कहा कि हालांकि, आश्चर्यजनक रूप से एक भी रुपया खर्च नहीं किया गया - शून्य व्यय। इससे साबित होता है कि योजना केवल प्रचार के लिए थी। दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी और कुछ आप विधायक इसके बाद खड़े हो गए और बोलने लगे, जिससे भाजपा नेता को कुछ देर के लिए रुकना पड़ा। इसके बाद वर्मा ने आप विधायकों से पूछा, "कहां से लाए हो भाई।" इसके बाद वरिष्ठ आप नेता फिर से खड़े हुए और कहा कि यह "असंसदीय भाषा" है। वर्मा ने पलटवार किया "मैंने सिर्फ 'भाई' कहा। यह असंसदीय कैसे हो सकता है?", जिसके बाद स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने उनका समर्थन किया।

प्रमुख खबरें

MI vs KKR: अजिंक्य रहाणे ने बल्लेबाजों को ठहराया हार का जिम्मेदार, बताया कहां हुई चूक

IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग का लाखों का नुकसान, मैच जीतने के बाद भी लगा जुर्माना

IPL 2025 MI vs KKR: मुंबई इंडियंस ने दर्ज की आईपीएल 2025 की पहली जीत, कोलकाता नाइट राइडर्स की लगातार दूसरी हार

इन तरीकों से WWE Wrestle Mania 41 में Jacob Fatu बन सकते हैं टाइटल मैच का हिस्सा, जानें पूरी जानकारी