इन तरीकों से WWE Wrestle Mania 41 में Jacob Fatu बन सकते हैं टाइटल मैच का हिस्सा, जानें पूरी जानकारी

By Kusum | Mar 31, 2025

WWE Wrestle Mania 41 शुरू होने में कुछ ही हफ्तों का समय बचा है। धमाकेदार मुकाबलों का ऐलान हो चुका है। आने वाले समय में और भी मैच जोड़े जाएंगे। जेकब फाटू के ऊपर भी सभी की नजरें हैं। पिछले साल जून में डेब्यू के बाद से अभी तक उन्होंने बेहतरीन काम किया है। ब्रॉन स्टोरमैन के साथ उनकी राइवलरी मौजूदा समय में चल रही है। साथ ही कहा जा रहा है कि इस इवेंट में उनका मुकाबला सोलो सिकोओ से हो सकता है। हालांकि, चीजें कभी भी बदल सकती हैं। बता दें कि, इन तरीकों से WWE Wrestle Mania 41 में फाटू टाइटल मैच का हिस्सा बन सकते हैं। 


यूएस चैंपियनशिप के लिए एलए नाइट को सीधे चुनौती दे सकते हैं

जेकब फाटू ने ये सोच लिया है कि वो टाइटल अपने परिवार में लाएंगे। उन्होंने यूएस चैंपियनशिप जीतने की हुंकार भर दी है। सोलो सिकोा और टामा टोंगा के कारण से उनके हाथ से एक बार मौका चला गया। पिछले हफ्ते ब्रॉन स्ट्रोमैन और एलए नाइट के बीच हुए टाइटल मैच में भी फाटू ने खलल डाला। 


वहीं इस हफ्ते फाटू और स्ट्रोमैन के बीच लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच होने वाला है। बड़े मुकाबले को जीतने के बाद फाटू का मनोबल और ऊपर उठ सकता है। इसके बाद वो सीधे WWE Wrestle Mania 41 में यूएस चैंपियनशिप के लिए नाइट को चुनौती पेश कर सकते हैं। जो कि एक बढ़िया तरीका हो सकता है। 


SmackDown के जनरल मैनेजर निक एल्डिस से जेकब फाटू मांग कर सकते हैं

 वहीं अगर किसी कारण से अगर WWE Wrestle Mania 41 में जेकब फाटू को टाइटल मैच नहीं मिलता है तो उनके पास एक और ऑप्शन है। वो जनरल मैनेजर निक एल्डिस से इसके लिए बात कर उनसे बड़ी मांग कर सकते हैं। 


हो सकता है कि मेनिया में टाइटल मैच पाने के लिए एल्डिस कोई शर्त फाटू के सामने रख दे। जेकब उस रास्ते को पार कर बड़े मंच में बेहतरीन अंदाज में एंट्री कर सकते हैं। आप जानते हैं कि पास्ट में कई बार स्टार्स ने जनरल मैनेजर से बात कर मुकाबला हासिल किया है। 


यूएस चैंपियनशिप के लिए कई स्टार्स के बीच हो सकता है मैच

यूएस टाइटल मैच पाने की कतार में जेकब फाटू के साथ-साथ ब्रॉन स्ट्रोमैन भी हैं। जिमी उसो सहित ब्लू ब्रांड में अन्य स्टार्स भी लाइन में खड़े हो सकते हैं। ऐसा ना हो जाए कि सोलो सिकोआ भी आ जाएं। ऐसा होने पर WWE द्वारा मल्टी मैन मैच का आयोजन WWE Wrestle Mania 41 में किया जा सकता है। वहां पर फाटू अपना दावा ठोक सकते हैं।


प्रमुख खबरें

वक्फ विधेयक : संयुक्त रणनीति बनाने के लिए ‘इंडिया’ गठबंधन ने की बैठक

मऊ में हरियाणा से तस्करी कर बिहार ले जाई जा रही करीब 60 लाख रुपये की शराब जब्त, एक गिरफ्तार

हमें लगता है कि सरकार हमारे साथ खेल खेल रही है: कर्नल बाठ की पत्नी

महाराष्ट्र के बुलढाणा में बस और कार की टक्कर में पांच लोगों की मौत