By Kusum | Mar 31, 2025
आईपीएल 2025 का 12वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में MI ने केकेआर को 8 विकेट से हराया। इसके साथ ही मुंबई इंडियंस को सीजन की पहली जीत मिली है। जबकि केकेआर की ये लगातार दूसरी हार है।
टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर 16.2 ओवर में 116 रन पर ही सिमट गई। जिसके जवाब में मुंबई ने 12.5 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस रन चेज में अहम भूमिका रियान रिकल्टन (62*) ने अर्धशतकीय पारी खेलकर निभाई। इससे पहले एमआई के लिए गेंदबाजी में डेब्यूटंट अश्विनी कुमार ने 4 विकेट झटके। जबकि दीपक चाहर को दो, बोल्ट, हार्दिक, विग्नेश और सेंटनर ने 1-1 विकेट चटकाए। कोलकाता के लिए अंगकृष रघुवंशी ने 26 रनों की सर्वाधिक पारी खेली। वहीं 5 बल्लेबाज सिंगल डिजीट पर आउट हुए।
मुंबई की पारी की बात करें तो, इम्पैक्ट सब प्लेयर के रूप में रोहित शर्मा मैदान पर आए। उन्होंने रियान रिकेल्टन के साथ मुंबई को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 5.2 ओवरों में 46 रनों की पार्टनरशिप की। रोहित लय में दिखे लेकिन वो अच्छे स्टार्ट को बड़े स्कोर तक नहीं पहुंचा पाए और आंद्रे रसेल की गेंद को हर्षित राणा के हाथों कैच पकड़ा दिया।
रोहित ने 1 छक्के की मदद से 12 गेंदों में 13 रन बनाए। यहां से रियान रिकेल्टन ने केकेआर को कोई मौका नहीं दिया और तूफानी फिफ्टी जड़ी। उन्होंने पांच चौके और चार छक्के की मदद से 41 गेंदों में नाबाद 62 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव भी 27 रन पर नाबाद लौटे। केकेआर की ओर से दोनों विकेट आंद्रे रसेल ने लिए।
वहीं केकेआर की पारी की शुरुआत बेहद खराब रही। उसने पावरप्ले में ही 4 विकेट गंवा दिए। पहले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने सुनील नरेन (0) को क्लीन बोल्ड किया। फिर दीपक चाहर ने विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक (1) को पवेलियन भेजा। इसके बाद अश्विनी कुमार ने डेब्यू मैच की पहली गेंद पर कप्तान अजिंक्य रहाणे को तिलक वर्मा के हाथों कैच आउट कराया। जबकि दीपक चाहर ने वेंकटेश अय्यर (3) को चलता किया। वेंकटेश अय्यर के आउट होने के समय केकेआर का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 41 रन था।
अंगकृष रघुवंशी टच में दिखाई दे रहे थे, लेकिन हार्दिक पंड्या की बॉल पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में वो नमन धीर को कैच दे बैठे। रघुवंशी ने 3 चौके और एक सिक्स की मदद से 16 बॉल पर 26 रन बनाए। फिर डेब्यूटेंट अश्विनी कुमार ने रिंक सिंह (17), इम्पैक्ट सब मनीष पांडे (19) और आंद्रे रसेल (5) को आउट कर केकेआर की कमर तोड़ दी। फिर हर्षित राणा को विग्नेश पुरुर ने आउट किया। तो रमनदीप सिंह 22 रन बनाकर मिचेल सेंटनर का शिकार बने।