Sugar Cravings । मीठा खाने की लत से हो सकती है डायबिटीज, इन चीजों के सेवन से नियंत्रित करें शुगर क्रेविंग

FacebookTwitterWhatsapp

By एकता | Jun 19, 2023

Sugar Cravings । मीठा खाने की लत से हो सकती है डायबिटीज, इन चीजों के सेवन से नियंत्रित करें शुगर क्रेविंग

डायबिटीज को लेकर हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की गयी थी, जिसमें काफी चौकाने और चिंताजनक आंकड़े सामने आए थे। रिपोर्ट्स के आंकड़ों के अनुसार, भारत में डायबिटीज से पीड़ित मरीजों की संख्या 101 मिलियन के पार पहुंच गयी है। इसके अलावा सामने आया है कि देश की कुल आबादी में से 15.3 प्रतिशत लोग प्री-डायबिटीज की स्थिति में है। इसमें बच्चे, युवा और बूढ़े लोग शामिल है। एक तरह देश में डायबिटीज की समस्या चिंताजनक स्थिति में पहुँचती जा रही है। वहीं दूसरी तरह लोगों की चीनी खाने की लालसा खत्म नहीं हो रही है। चीनी खाने की लत डायबिटीज को खतरनाक स्तर पर लेकर जा सकती है। इसलिए लोगों समय रहते अपनी चीनी खाने की लालसा, जिसे शुगर क्रेविंग भी कहा जाता है, को सुधार लेना चाहिए।


चीनी की लालसा या शुगर क्रेविंग को नियंत्रित करना एक दिन का काम नहीं है। इसमें हफ्ते और महीने लग सकते हैं। शुगर क्रेविंग नियंत्रित करने का सफर भी मुश्किल भरा होता है। आमतौर पर लोग शुगर क्रेविंग नियंत्रित करने के लिए मीठी चीजें खाना बंद कर देते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि शुगर क्रेविंग कंट्रोल करने के लिए आपको चीजें खाना छोड़ने की जरूरत नहीं है। बाजारों में बहुत से ऐसे खाद्य पदार्थ मौजूद है, जिनका सेवन कर चीनी की क्रेविंग को कम किया जा सकता है।


जामुन

गर्मियों के मौसम में मिलने वाले जामुन को डायबिटीज के मरीजों को खाने की सलाह दी जाती है क्योंकि ये ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित करने में मदद करता है। इसलिए जब भी आपको चीनी खाने की क्रेविंग हो रही है तो आप जामुन का सेवन कर सकते हैं। ये फाइबर और एंटीऑक्सिडेंट से भरे होते हैं, जो आपकी चीनी खाने की लालसा को मिनटों में खत्म कर देंगे।

 

इसे भी पढ़ें: Anar For Heart । हार्ट अटैक के बढ़ते खतरे को करना है कम? आज ही डाइट में शामिल कर लें ये फल


शकरकंद

चीनी की लालसा को कम करने के लिए लोगों को शकरकंद का सेवन करने की सलाह दी जाती है। फाइबर और विटामिन से भरपूर शकरकंद में प्राकर्तिक मिठास पाई जाती है। इसलिए इसका सेवन करने से डायबिटीज होने का भी खतरा नहीं होता है। इसके अलावा ये खून में शुगर लेवल को नियंत्रित करने का करती है।


डार्क चॉकलेट

चॉकलेट में मिठास भरी होती है, जो चीनी की लालसा को बढ़ा देती है। इसलिए एक्सपर्ट्स लोगों को चॉकलेट की बजाय डार्क चॉकलेट का सेवन करने की सलाह देते हैं। डार्क चॉकलेट मीठी नहीं बल्कि कड़वी होती है, जो लोगों की शुगर क्रेविंग को नियंत्रित करती है। जब भी शुगर खाने की लालसा हो तब डार्क चॉकलेट के एक छोटे से टुकड़े का सेवन कर लें, क्रेविंग नियंत्रित हो जाएगी।

 

इसे भी पढ़ें: High Blood Sugar Lifestyle। जीवनशैली में करें ये बड़े बदलाव, खुद ब खुद नियंत्रित हो जाएगी हाई ब्लड शुगर


दालचीनी

डायबिटीज की मरीजों या फिर वजन कम करने की चाहत रखने वाले लोगों को सुबह पानी में दालचीनी पाउडर मिलाकर सेवन करने की सलाह दी जाती है। दरअसल, दालचीनी में शुगर क्रेविंग को नियंत्रित करने के गुण पाए जाते हैं। इसलिए जब इसका सुबह उठकर सेवन किया जाए तो पूरे दिन चीनी खाने की तलब को नियंत्रित किया जा सकता है। चीनी का सेवन नहीं होगा तो न वजन बढ़ेगा और न ही डायबिटीज का खतरा।

प्रमुख खबरें

भारत का मोस्ट वांटेड भगोड़ा हीरा कारोबारी Mehul Choksi बेल्जियम में छुपा बैठा है... सरकार ने कहा- मामले पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है

Kunal Kamra को Eknath Shinde पर कमेंट करने के बाद 500 से अधिक धमकी भरे कॉल आए, रिपोर्ट में हुआ खुसाला

CBI ने छत्तीसगढ़ में Bhupesh Baghel के घर व अन्य स्थानों पर की छापेमारी

दिल्ली में फिर घोंटा गया विश्वास का गला!! दोस्तों ने ही अपने एक दोस्त को किया किडनैप, बाद में चाकू मारकर हत्या कर दी, तीन लड़के गिरफ्तार