ब्रह्मपुत्र का पानी बांध रहा चीन…लद्दाख क्षेत्र में नई काउंटी के ऐलान पर भारत ने आज दिया कौन सा सख्त संदेश

By अभिनय आकाश | Jan 03, 2025

भारत सरकार ने शुक्रवार को चीन द्वारा दो नए काउंटी बनाने के हालिया प्रयास पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की, जिसमें अक्साई चिन में अवैध रूप से कब्जा किए गए भारत के क्षेत्र के एक बड़े हिस्से को शामिल करना भी शामिल है। चीन द्वारा हॉटन प्रान्त में दो नई काउंटी स्थापित करने पर विदेश मंत्रालय ने कहा कि हमने इस क्षेत्र में भारतीय क्षेत्र पर अवैध चीनी कब्जे को कभी स्वीकार नहीं किया। कड़ी प्रतिक्रिया में नई दिल्ली ने कहा कि नई काउंटियों के निर्माण से न तो क्षेत्र पर अपनी संप्रभुता के संबंध में भारत की दीर्घकालिक और सुसंगत स्थिति पर असर पड़ेगा और न ही चीन के अवैध और जबरन कब्जे को वैधता मिलेगी।

इसे भी पढ़ें: Shaurya Path: Defence Reforms, China-Taiwan, Russia-Ukraine War और Myanmar Situation से जुड़े मुद्दों पर Brigadier Tripathi से वार्ता

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा कि भारत ने क्षेत्र में भारतीय क्षेत्र पर अवैध चीनी कब्जे को कभी स्वीकार नहीं किया है। हमने चीन के होटन प्रान्त में दो नई काउंटियों की स्थापना से संबंधित घोषणा देखी है। इन तथाकथित काउंटियों के अधिकार क्षेत्र के कुछ हिस्से भारत के केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में आते हैं। उन्होंने आगे कहा कि 'हमने राजनयिक माध्यमों से चीनी पक्ष के समक्ष गंभीर विरोध दर्ज कराया है। 

इसे भी पढ़ें: Taiwan पर कब्जे के लिए चीन युद्ध का ऐलान करने वाला है? धमकी देकर जिनपिंग ट्रंप को डरा रहे या फिर और भड़का रहे

चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने इस सप्ताह खबर दी कि शिनजियांग उइगुर स्वायत्त क्षेत्र की पीपुल्स सरकार ने दो नई काउंटियों - हेआन काउंटी और हेकांग काउंटी के निर्माण की घोषणा की है। हॉटन प्रीफेक्चर द्वारा प्रशासित दोनों काउंटियों को चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति और राज्य परिषद द्वारा अनुमोदित किया गया है। होंग्लिउ और ज़ेयिडुला टाउनशिप को क्रमशः हेआन और हेकांग के प्रशासनिक मुख्यालय के रूप में नामित किया गया है। 

प्रमुख खबरें

Nitish Kumar ने की राजद की आलोचना, कहा- गलती से किया था गठबंधन

NIFT 2025 Entrance Exam: कल है निफ्ट प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि, जल्द करें अप्लाई

Prashant Kishor के आमरण अनशन का चौथा दिन, जन सुराज पार्टी प्रमुख ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव से समर्थन मांगा

15 वर्षीय किशोरी जान देने के लिए यमुना नदी में कूदी, दिल्ली पुलिस ने बचाया