Relationship Advice: महिलाओं की इन हरकतों को देखकर दूर भाग जाते हैं पुरुष, कहीं आपके क्रश के दूर जाने की यहीं तो वजह नहीं?

By एकता | Jan 11, 2023

लेडीज, अगर आप किसी की और आकर्षित हैं तो यकीनन उस व्यक्ति के आसपास रहने के प्रयास आपने खूब किए होंगे। हम महिलाओं क्या स्वभाव ही कुछ ऐसा होता है। जिस भी व्यक्ति पर हमारी नजरें अटक जाती हैं, हम बस उसके ज्यादा से ज्यादा करीब रहने की चाहत रखने लगती हैं। इतना ही नहीं बहुत सी महिलाएं तो अपने क्रश की हर छोटी-बड़ी बातें जानने को उतावली बैठी रहती हैं। हम महिलाएं आमतौर पर क्रश के दूर जाने के डर से उसे अपनी फीलिंग नहीं बता पाती हैं। लेकिन क्रश के आसपास रहें बिना भी रहा नहीं जाता और इसके लिए हम किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार रहती हैं।


क्रश के आसपास रहने के लिए महिलाएं उनके फ्रेंड सर्किल में शामिल हो जाती है। यकीनन ये क्रश के आसपास रहने का सबसे आसान तरीका होता है। क्रश के दोस्त के दोस्त से बात कर के उनके ग्रुप में शामिल होना, ताकि आप अपने पसंदीदा व्यक्ति के आसपास रह सकें। अगर आपका दिल भी कभी किसी पर अटका है तो इस प्रक्रिया से आप अछूती नहीं होंगी। सभी महिलाएं ऐसा ही करती है, इसमें शर्मिंदा होने वाली कोई बात नहीं है।


दिल में करोड़ों फीलिंग दबाकर महिलाएं अपने क्रश के आसपास रहकर सामान्य से सामान्य व्यवहार करने की कोशिश करती हैं। फिर चाहें नार्मल बातें हो या फिर नार्मल मुलाकाते। हालाँकि, कई बार सब कुछ सामान्य होते हुए भी मामला बिगड़ जाता है। हम महिलाओं को लगता है कि अब अपने क्रश के साथ बड़े ही नार्मल तरीके से पेश आ रहे हैं, मगर कई बार कहानी इसके बिलकुल विपरीत होती है। महिलाएं कई बार कुछ ऐसी हरकतें कर देती हैं, जिनकी वजह से उनका क्रश उनसे दूर चला जाता है और फिर वह पछताती रह जाती है। चलिए हम आपको उन हरकतों के बारे में बतातें हैं, जो आपके क्रश को हमेशा के लिए आपसे दूर कर देती हैं।

 

इसे भी पढ़ें: Intimacy In Winter । सर्दियों के मौसम में बिगड़ रहें हैं रोमांटिक पलों के मजे? इन टिप्स की मदद से लें भरपूर आनंद


क्रश को मैसेज भेजना और कॉल करना- आप जब क्रश के आसपास नहीं होती हैं तब उनपर "चेक इन" करने और उनसे बात करने के लिए मैसेज और कॉल कर रही हैं तो आपकी इस हरकत की वजह से क्रश दूर जा सकता है। दरअसल, हमेशा पहले मैसेज या कॉल करने से आपके क्रश को पता चल जाएगा कि आप उसकी और आकर्षित हैं और वह फिर आपसे दूर चला जायेगा। बता दें, पुरुषों को चिपकू महिलाएं बिलकुल भी अच्छी नहीं लगती हैं।


हमेशा एक साथ होने की बातें करना- जब महिलाएं किसी को पसंद करने लगती हैं तो वह उसके साथ रहने के ख़याली पुलाव पकाने लगती हैं। अब किसी चीज के बारें में आप 24 घंटे सोचेंगी, वह बात कभी न कभी तो आपकी जुबान पर आ ही जाएगी। आमतौर पर महिलाएं क्रश को घूमने के लिए या अपने साथ कहीं जाने के लिए पूछती हैं, जो उनकी तरफ अपना आकर्षण दिखाने का एक तरीका है। ऐसा करने की कोशिश करने से आपका क्रश आप में आकर्षण खो सकता है।

 

इसे भी पढ़ें: Boundries In Relationship । रिलेशनशिप को कई मायने में बेहतर बनाती हैं Boundaries, इन्हें लागू करते समय रखें इन जरुरी बातों का ध्यान


क्रश से उसकी फीलिंग के बारे में पूछना- क्रश से हालचाल पूछना एक सामान्य बात है, लेकिन उनसे उनके दिल की फीलिंग के बारे पूछना एक अलग बात हो जाती है। आमतौर पर लोग जिस व्यक्ति की और आकर्षित होते हैं उन्हीं से दिल का हाल पूछते हैं और बताते हैं। ऐसे में आपको इस बात का ध्यान रखने की जरूरत है। अगर आपका क्रश आपकी और आकर्षित नहीं है तो आपकी इस हरकत की वजह से वह आपसे दोस्ती भी तोड़ सकता है।

प्रमुख खबरें

Gadkari ने बंगाल में राजमार्ग परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण के वास्ते ममता से हस्तक्षेप की मांग की

Health Tips: नेचुरल इनग्रीडिएंट्स से भरपूर इन वार्म ड्रिंक्स से करें सुबह की शुरूआत, स्वास्थ्य संबंधी मिलेंगे कई फायदे

2025 में INDIA Bloc का बढ़ेगा कद या NDA का दिखेगा दम, दिल्ली और बिहार पर रहेगी सबकी नजर

Gaza में कोई न्यू ईयर सेलिब्रेशन नहीं, इजरायल ने बरपाया कहर, हमलों में 12 लोगों की मौत