बंगाल में युवाओं को लगी Condom की लत! नशे के लिए ऐसे कर रहे हैं इस्तेमाल, अचानक बढ़ी डिमांड

By प्रिया मिश्रा | Jul 23, 2022

पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से एक विचित्र मामला सामने आया है। दरअसल, यहाँ रहने वाले नौजवान इन दिनों एक अजीबोगरीब लत का शिकार हो रहे हैं। यहां के युवक कंडोम का इस्तेमाल मादक पदार्थ के रूप में कर रहे हैं। जी हां, वैसे तो कंडोम का इस्तेमाल असुरक्षित यौन संबंध से बचने के लिए किया जाता है। लेकिन नशे के लिए कंडोम के इस्तेमाल से सब हैरान हैं। एक स्थानीय दुकानदार ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में शहर में अचानक से कंडोम की बिक्री में भारी इजाफा हुआ है। कई दुकानों पर तो स्टॉक आने के कुछ ही घंटों बाद खत्म हो जा रहा है।

 

इसे भी पढ़ें: Oyo होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़! पैसों का लालच देकर लड़कियों से करवा रहे थे गंदे काम, आरोपी दलाल गिरफ्तार


प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों से दुर्गापुर के कई इलाकों जैसे दुर्गापुर सिटी सेंटर, बिधाननगर और मुचिपारा, सी जोन, ए जोन में फ्लेवर्ड कंडोम की बिक्री में भारी इजाफा हुआ है। जब एक स्थानीय दुकानदार ने अपने यहां से बार-बार कंडोम खरीद रहे एक युवक से इसकी वजह पूछे तो उसका जवाब हैरान कर देने वाला था। उसने दुकानदार को बताया कि वह नशे के लिए कंडोम खरीदता हैं। वहीं, दुर्गापुर में एक मेडिकल स्टोर चला रहे एक शख्स ने बताया कि पहले रोजाना कंडोम के तीन से चार पैकेट की बिकते थे लेकिन अब पूरे के पूरे पैकेट बिक रहे हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: ट्यूशन की फीस नहीं भर पाई तो टीचर ने छात्रा के साथ की ऐसी शर्मनाक हरकत, इंटरनेट पर वीडियो वायरल


दुर्गापुर के मंडल अस्पताल में काम करने वाले धीमान मंडल ने बताया कि ये युवक नशे के लिए कंडोम का इस्तेमाल किस तरह से कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि, "कंडोम में कुछ सुगंधित यौगिक होते हैं। अल्कोहल बनाने के दौरान ये टूट जाते हैं। ये लत लगाने वाले होते हैं। इनसे नशा जैसा महसूस होता है। उन्होंने बताया कि यह सुगंधित डेंड्राइट गोंद में भी पाए जाते हैं।"


दुर्गापुर आरई कॉलेज मॉडल स्कूल केमिस्ट्री के टीचर नूरुल हक ने बताया कि, "कंडोम को गर्म पानी में लंबे समय तक भिगोने से नशा होता है, क्योंकि बड़े कार्बनिक अणुओं के अल्कोहल यौगिकों में टूट जाता है।" हालांकि इससे पहले भी नशे के लिए अजीबोगरीब चीजों के इस्तेमाल के की मामले सामने आ चुके हैं। 21वीं सदी के मध्य में नाइजीरिया में टूथपेस्ट और जूते की स्याही की बिक्री में अचानक 6 गुना तक बढ़ोत्तरी हो गई थी। इसका इस्तेमाल भी नशे के लिए होने लगा था। फ़िलहाल, युवाओं में इस नई लत से बंगाल प्रशासन की भी चिंता बढ़ गयी है।

प्रमुख खबरें

Elon Musk को बड़ा झटका, इस वजह से Starlink को सरकार ने नहीं दी मंजूरी

Myanmar की सेना का बड़ा ऐलान, स्वतंत्रता दिवस पर 5,864 कैदियों को किया जाएगा रिहा

वैनिटी वैन को लेकर घिरे प्रशांत किशोर, बवाल के बाद तोड़ी चुप्पी, तेजस्वी ने बताया एक्टर

Mac पर ये गेम खेलना पड़ सकता है भारी,लग जाएगा 100 साल का बैन, जानें कैसे?