West Bengal: राजभवन में पीएम मोदी और ममता बनर्जी की मुलाकात, जानें क्या हुई बात

By अंकित सिंह | Mar 01, 2024

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार (1 मार्च) शाम को राज्य की अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान राजभवन में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री दो दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल में हैं जहां वह हुगली में एक रैली को संबोधित किया। शनिवार को नादिया जिले में रैली को संबोधित करेंगे और कई परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे। वह शुक्रवार रात कोलकाता के राजभवन में रुकेंगे। ममता की प्रधानमंत्री से मुलाकात ऐसे समय हुई है जब राज्य सरकार आरोप लगा रही है कि केंद्र पर पश्चिम बंगाल का 1.18 लाख करोड़ रुपये बकाया है।

 

इसे भी पढ़ें: Vishwakhabram: Pakistani Punjab की पहली महिला CM Maryam Nawaz ने PM Modi का नाम लेकर अपने कार्यकाल की शुरुआत क्यों की?

ममता ने मुलाकात के बाद कहा कि यह एक प्रोटोकॉल मीटिंग और शिष्टाचार मुलाकात है। मैं किसी भी राजनीतिक विषय पर चर्चा नहीं करने जा रहा हूं, क्योंकि यह बिल्कुल भी राजनीतिक बैठक नहीं है।' उन्होंने कहा कि यह एक प्रोटोकॉल है कि यदि राष्ट्रपति या प्रधान मंत्री का दौरा होता है, तो सीएम को उनसे मिलना होता है। 

 

 

इससे पहले पिछले साल दिसंबर में, बनर्जी ने राज्य का बकाया जारी करने के लिए दबाव बनाने के लिए नई दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात की थी। पश्चिम बंगाल सरकार ने सोमवार को लगभग 30 लाख मनरेगा श्रमिकों को मार्च 2022 से लंबित 2,700 करोड़ रुपये का भुगतान शुरू किया। केंद्र द्वारा पश्चिम बंगाल का मनरेगा बकाया रोकना पिछले एक साल से राज्य की राजनीतिक चर्चा का केंद्र बिंदु रहा है। नरेन्द्र मोदी के दौरे से पहले शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने केंद्र द्वारा कथित तौर पर मनरेगा की राज्य की बकाया राशि जारी न किए जाने पर सवाल उठाया। टीएमसी ने हैशटैग-‘आएहोतोबताकेजाओ’ के साथ सोशल मीडिया अभियान भी चलाया है।

 

इसे भी पढ़ें: 'तीसरी बड़ी इकोनॉमी बनने की राह पर भारत', राजीव चंद्रशेखर बोले- मोदी सरकार ने प्रदर्शन की राजनीति की


भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार से राज्य के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे और इस दौरान वह हुगली तथा नदिया जिले में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे एवं कई परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री दो जनसभाएं करेंगे, जिनमें पहली जनसभा शुक्रवार को हुगली जिले के अरामबाग में होगी और दूसरी शनिवार को नदिया के कृष्णानगर में आयोजित की जाएगी।

प्रमुख खबरें

भाजपा ने बंगाल में अगले प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के लिए की संगठनात्मक बैठक

अमित शाह 21 मार्च से ओडिशा की तीन दिवसीय यात्रा करेंगे

उत्तराखंड: पूर्व सैनिक से मारपीट और जानलेवा हमले के मामले में पांच लोग गिरफतार

भुवनेश्वर में होली के दिन हत्या के दो मामलों में छह आरोपी पकड़े गए