West Bengal: मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद 25 मरीजों की आंखों में संक्रमण

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 04, 2024

कोलकाता के मटियाबुर्ज में स्थित एक सरकारी अस्पताल में मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद कम से कम 25 मरीजों ने आंखों में परेशानी की शिकायत की है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मरीजों की शिकायत के बाद अधिकारियों ने अस्थायी रूप से ऐसे ऑपरेशन रोक दिए। अधिकारी ने बताया कि गत शुक्रवार और शनिवार को इन मरीजों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया था। उन्होंने बताया कि संक्रमण कैसे हुआ यह फिलहाल स्पष्ट नहीं है।

अधिकारी ने बताया कि संक्रमण के कारण का पता लगाने के लिए ऑपरेशन में इस्तेमाल किए गए सभी उपकरणों की जांच की जा रही है। अस्पताल के अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘संक्रमण के कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है। हमने फिलहाल मोतियाबिंद के ऑपरेशन रोक दिए हैं।’’ उन्होंने बताया, ‘‘सभी 25 मरीजों को क्षेत्रीय नेत्र विज्ञान संस्थान में स्थानांतरित कर दिया गया है। उनका वहां इलाज किया जा रहा है।

प्रमुख खबरें

अंबानी परिवार ने मनाया T20 World Cup जीतने का जश्न, अनंत-राधिका के संगीत में नजर आए वर्ल्ड चैंपियंस, देखें Video

इजरायली बंधकों को आजाद करेगा हमास? अमेरिका प्रस्ताव को स्वीकारा

Bajaj Freedom 125: बजाज ने लॉन्च की दुनिया की पहली CNG बाइक, कीमत 95000 रुपये से शुरू, 330 km की रेंज

China के शेडोंग प्रांत में बवंडर के कारण हवा में उड़ा मलबा, 5 की मौत