चेहरे की जन्मजात विकृति से निपटने में मददगार हो सकती है वेब आधारित रजिस्ट्री

By उमाशंकर मिश्र | Feb 15, 2019

नयी दिल्ली। (इंडिया साइंस वायर): मां के गर्भ में भ्रूण के चेहरे के विकृत विकास के कारण शिशुओं में होने वाली कटे-फटे होंठ और तालु संबंधी बीमारी एक जन्मजात समस्या है। भारतीय शोधकर्ताओं ने इससे निपटने के लिए “इंडिक्लेफ्ट टूल” नामक एक वेब आधारित प्रणाली विकसित की है। इसका उद्देश्य कटे-फटे होंठों एवं तालु के मरीजों की हिस्ट्री, परीक्षणों, दंत विसंगतियों, श्रवण दोषों के अलावा उनकी उच्चारण संबंधी समस्याओं को दर्ज करने के लिए एक व्यापक प्रोटोकॉल विकसित करना है। शोधकर्ताओं का कहना है कि यह प्रणाली कटे-फटे होंठों के मरीजों की ऑनलाइन रजिस्ट्री के रूप में बीमारी के उपचार और देखभाल से जुड़ी खामियों को दूर करने में मददगार हो सकती है।

 

इसे भी पढ़ेंः ई-कचरे से कीमती धातुएं निकालने की ईको-फ्रेंडली विधि विकसित

 

इस अध्ययन में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर), अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) और राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र (एनआईसी) के शोधकर्ता शामिल थे। इसके अंतर्गत दिल्ली-एनसीआर के तीन क्लेफ्ट केयर केंद्रों से 164 मामलों से संबंधित आंकड़े एकत्रित किए गए हैं। परियोजना का अगला चरण नयी दिल्ली, हैदराबाद, लखनऊ और गुवाहाटी में चल रहा है। परियोजना के प्रमुख शोधकर्ता डॉ. ओ.पी. खरबंदा के अनुसार, ''इस अध्ययन के अंतर्गत बीमारी के लिए जिम्मेदार कारकों का भी मूल्यांकन किया गया है, जिसमें गर्भ धारण करने वाली महिलाओं के धूम्रपान, शराब के सेवन, गर्भावस्था की पहली तिमाही में दवाओं के सेवन की हिस्ट्री और चूल्हा या अन्य स्रोतों से निकलने वाले धुएं से संपर्क शामिल है। इन तथ्यों के आधार पर यह निष्कर्ष निकला है कि कि ये कारक बच्चों में कटे-फटे होंठों के मामलों के लिए जिम्मेदार हो सकते हैं।"


इसे भी पढ़ेंः जल शोधन में उपयोगी हो सकता है डीजल इंजन से निकला कार्बन

 

शोधकर्ताओं का कहना है कि इस विकृति से पीड़ित रोगियों को गुणवत्तापूर्ण देखभाल की आवश्यकता है, जिसके लिए त्वरित रणनीति बनाने की जरूरत है। कटे-फटे होंठ या तालु ऐसी स्थिति होती है, जब अजन्मे बच्चे में विकसित होते होंठों के दोनों किनारे जुड़ नहीं पाते हैं। इसके कारण बच्चों की बोलने और चबाने की क्षमता प्रभावित होती है और उन्हें भरपूर पोषण नहीं मिल पाता है। इसके कारण दांतों की बनावट प्रभावित होती है और जबड़े और चेहरे की सुंदरता भी बिगड़ जाती है।

 

दुनियाभर में चेहरे जुड़ी जन्मजात विकृतियों में से एक-तिहाई कटे-फटे होंठों या तालु से संबंधित होती हैं। एशियाई देशों में इस बीमारी की दर प्रति एक हजार बच्चों के जन्म पर 1.7 आंकी गई है। भारत में इस बीमारी से संबंधित राष्ट्रव्यापी आंकड़े उपलब्ध नहीं हैं। हालांकि, देश के विभिन्न हिस्सों में किए गए अध्ययनों में इस बीमारी से संबंधित अलग-अलग तथ्य उभरकर आए हैं, जिसके आधार पर माना जाता है कि इस बीमारी से ग्रस्त करीब 35 हजार बच्चे हर साल जन्म लेते हैं।

 

(इंडिया साइंस वायर)

प्रमुख खबरें

Virat Kohli नहीं सुधर रहे, बार-बार वहीं गलती करके हो रहे आउट, फिर बने बोलैंड का शिकार

Delhi Elections: BJP की पहली सूची जारी, केजरीवाल के खिलाफ लड़ेंगे परवेश वर्मा, रमेश बिधूड़ी को कालकाजी से टिकट

IND vs AUS: Rohit sharma ने संन्यास पर तोड़ी चुप्पी, आलोचकों को दिया झन्नाटेदार जवाब

स्माइलिंग बुद्धा वाली टीम का हिस्सा, कलाम के अहम सहयोगी, देश के पूर्व प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार डॉ. राजगोपाल चिदंबरम का निधन