IND vs AUS: Rohit sharma ने संन्यास पर तोड़ी चुप्पी, आलोचकों को दिया झन्नाटेदार जवाब

By Kusum | Jan 04, 2025

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा कई दिनों से चर्चा में हैं। रोहित शर्मा ने सिडनी टेस्ट नहीं खेलने का फैसला किया तो लोगों ने इसका मतलब समझा कि उन्होंने क्रिकेट के लंबे फॉर्मेट के करियर पर विराम लगा दिया। कई रिपोर्ट्स में दावा भी किया गया कि रोहित शर्मा अपना आखिरी टेस्ट खेल चुके हैं अब वो कभी भी संन्यास का एलान करेंगे। 


बता दें कि, रोहित शर्मा पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। उन्होंने मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 3 टेस्ट में केवल 31 रन बनाए हैं। इन आंकड़ों को देखते हुए रोहित पर दबाव बढ़ रहा था कि टीम में किसी और के लिए जगह खाली करें। सिडनी टेस्ट से पहले रोहित शर्मा ने प्लेइंग 11 से हटने का बोल्ड फैसला लेकर सभी को चौंका दिया। तब खबरें उठी कि रोहित टेस्ट से जल्द संन्यास की घोषणा करेंगे। 


भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन संन्यास की बातों को खारिज कर दिया। उन्होंने लंच ब्रेक के दौरान प्रसारणकर्ता चैनल से बातचीत में कहा कि संन्यास नहीं ले रहे हैं और इतने परिपक्व हैं कि जानते हैं कि वो क्या कर रहे हैं। वैसे, रोहित शर्मा ने संन्यास की खबरों को खारिज करके अपने फैंस को खुश कर दिया। 

प्रमुख खबरें

विश्व चैम्पियनशिप और खेल रत्न के बाद 2025 के लिए नए लक्ष्य तय करने शुरू किए : Gukesh

सुपरस्टार कल्चर से आगे नहीं बढ पा रही टीम, प्रदर्शन आधारित चयन हो : Harbhajan

आतिशी ने तो अपना बाप बदल लिया, रमेश बिधूड़ी के बयान पर रो पड़ी CM, बोलीं- बुजुर्ग व्यक्ति को गाली देने...

Jasprit Bumrah की चोट ने बढ़ाई परेशानी, इंग्लैंड के खिलाफ मैचों से हो सकते हैं बाहर