Virat Kohli नहीं सुधर रहे, बार-बार वहीं गलती करके हो रहे आउट, फिर बने बोलैंड का शिकार

By Kusum | Jan 04, 2025

सिडनी में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट की दूसरी पारी में भी विराट कोहली फेल रहे। कोहली 6 रन बनाकर स्कॉट बोलैंड का शिकार बने। कोहली एक बार फिर वही गलती कर बैठे जो वह इस सीरीज में करते आए हैं। उन्होंने एक बार फिर बाहर की गेंद को छेड़ा और इसका खामियाजा उन्हें अपना विकेट गंवाकर भुगतना करना पड़ा। स्कॉट बोलैंड ने लगातार दूसरी पारी में कोहली को अपना शिकार बनाया। 


भारत की दूसरी पारी का 14वां ओवर स्कॉट बोलैंड ने किया। ओवर की पहली गेंद पर ही उन्होंने विराट का विकेट चटकाया। कोहली लगभग पहली पारी की तरह ही आउट हुए। ऐसा लगा रहा था मानो उनका विकेट पहली पारी का एक्शन रीप्ले हो। 


बोलैंड ने एक बार फिर पहली पारी की तरह ही कोहली को जाल में फंसाया। उन्होंने ऑफ स्टंप के बाहर शॉट ऑफ लेंथ गेंद की, जो टप्पा खाकर हल्की सी बाहर निकली। विराट चाहते तो इसे छोड़ सकते थे लेकिन उन्होंने गेंद को बैकफुट पर जाकर रोकना चाहा। 


ऐसे में गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर दूसरी स्लिप पर तैनात मुश्तैद स्टीव स्मिथ के हाथों में समा गई। इसके बाद सारे कंगारू प्लेयर खुशी से झूम उठे। विराट कोहली गुस्से में पवेलियन लौटे। उन्होंने 1 चौके की मदद से 12 गेंदों पर 6 रन बनाए। पहली पारी में विराट ने 69 गेंदों में महज 17 रन बनाए। 


प्रमुख खबरें

Yoga Tips: पैरों या उंगलियों की नस चढ़ने पर करें इन योगासन का अभ्यास, जल्द मिलेगी राहत

अमेरिकी राजदूत ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से मुलाकात की, निवेश संभावनाओं पर चर्चा की

Chai Par Sameeksha: Arvind Kejriwal की नीतियों ने Delhi को नुकसान पहुँचाया या फायदा कराया

तमिलनाडु विधानसभा में राष्ट्रगान का अपमान! BJP बोली- राष्ट्र और संविधान विरोधी है DMK सरकार