'गोवा में भाजपा के खरीदारी के प्रयासों का करेंगे मुकाबला', कांग्रेस बोली- पार्टी मजबूती से लड़ेगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 15, 2022

पणजी। गोवा में पार्टी विधायक दल में संभावित विभाजन को रोकने के बाद कांग्रेस ने शुक्रवार को प्रतिबद्धता जताई कि वह भाजपा द्वारा विधायकों की खरीदारी के प्रयास का कड़ा विरोध करेगी। गोवा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जीपीसीसी) के अध्यक्ष अमित पाटकर ने भाजपा पर अपने विधायकों को लुभाने की कोशिश करने का आरोप लगाया। इससे पहले दिन में पाटकर ने नयी दिल्ली में पार्टी के केंद्रीय नेताओं से मुलाकात की और गोवा में राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की। पाटकर ने ट्वीट किया, “भाजपा द्वारा मंत्रियों के लिए खरीदारी करने के बावजूद, कांग्रेस मजबूत होकर लड़ेगी। मेरी दिल्ली यात्रा के दौरान आलाकमान के साथ राजनीतिक स्थिति का आकलन किया गया।’’

इसे भी पढ़ें: 'कांग्रेस को करना होगा आत्ममंथन', दिगंबर कामत बोले- मैंने ईमानदारी के साथ पार्टी के लिए किया काम, 2017 और 2022 में थे बहुमत अवसर 

इस बीच जीपीसीसी के पूर्व अध्यक्ष गिरीश चोडनकर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) में विभाजन की संभावना अब भी बनी हुई है। गिरीश ने दावा किया कि माइकल लोबो और दिगंबर कामत समेत पांच कांग्रेस विधायक अब भी सत्ताधारी पार्टी के संपर्क में हैं। गिरीश ने कहा, ‘‘उनके पास पांच विधायक हैं और तीन विधायकों की अभी जरूरत है, ताकि वे दल-बदल कानून का उल्लंघन किये बिना कांग्रेस विधायक दल का भाजपा में विलय करा सकें।

प्रमुख खबरें

Elon Musk को बड़ा झटका, इस वजह से Starlink को सरकार ने नहीं दी मंजूरी

Myanmar की सेना का बड़ा ऐलान, स्वतंत्रता दिवस पर 5,864 कैदियों को किया जाएगा रिहा

वैनिटी वैन को लेकर घिरे प्रशांत किशोर, बवाल के बाद तोड़ी चुप्पी, तेजस्वी ने बताया एक्टर

Mac पर ये गेम खेलना पड़ सकता है भारी,लग जाएगा 100 साल का बैन, जानें कैसे?