'गोवा में भाजपा के खरीदारी के प्रयासों का करेंगे मुकाबला', कांग्रेस बोली- पार्टी मजबूती से लड़ेगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 15, 2022

पणजी। गोवा में पार्टी विधायक दल में संभावित विभाजन को रोकने के बाद कांग्रेस ने शुक्रवार को प्रतिबद्धता जताई कि वह भाजपा द्वारा विधायकों की खरीदारी के प्रयास का कड़ा विरोध करेगी। गोवा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जीपीसीसी) के अध्यक्ष अमित पाटकर ने भाजपा पर अपने विधायकों को लुभाने की कोशिश करने का आरोप लगाया। इससे पहले दिन में पाटकर ने नयी दिल्ली में पार्टी के केंद्रीय नेताओं से मुलाकात की और गोवा में राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की। पाटकर ने ट्वीट किया, “भाजपा द्वारा मंत्रियों के लिए खरीदारी करने के बावजूद, कांग्रेस मजबूत होकर लड़ेगी। मेरी दिल्ली यात्रा के दौरान आलाकमान के साथ राजनीतिक स्थिति का आकलन किया गया।’’

इसे भी पढ़ें: 'कांग्रेस को करना होगा आत्ममंथन', दिगंबर कामत बोले- मैंने ईमानदारी के साथ पार्टी के लिए किया काम, 2017 और 2022 में थे बहुमत अवसर 

इस बीच जीपीसीसी के पूर्व अध्यक्ष गिरीश चोडनकर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) में विभाजन की संभावना अब भी बनी हुई है। गिरीश ने दावा किया कि माइकल लोबो और दिगंबर कामत समेत पांच कांग्रेस विधायक अब भी सत्ताधारी पार्टी के संपर्क में हैं। गिरीश ने कहा, ‘‘उनके पास पांच विधायक हैं और तीन विधायकों की अभी जरूरत है, ताकि वे दल-बदल कानून का उल्लंघन किये बिना कांग्रेस विधायक दल का भाजपा में विलय करा सकें।

प्रमुख खबरें

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मांग, अनुच्छेद 370 पर अपना स्टैंड किल्यर करे NC और कांग्रेस

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा