हमने गलतियां की और मैदान पर पेशेवर रवैया नहीं दिखाया: पंड्या

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 30, 2025

मुंबई इंडियन्स के कप्तान हार्दिक पंड्या ने इंडियन प्रीमियर लीग में शनिवार को यहां गुजरात टाइटंस के खिलाफ 36 रन की हार के बाद स्वीकार किया कि उनकी टीम ने काफी गलतियां की और पेशेवर रवैया नहीं दिखाया। .

टाइटंस के 197 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियन्स की टीम प्रसिद्ध कृष्णा (18 रन पर दो विकेट) और मोहम्मद सिराज (34 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने सूर्यकुमार यादव (48) और तिलक वर्मा (39) के बीच तीसरे विकेट की 62 रन की साझेदारी के बावजूद छह विकेट पर 160 रन ही बना सकी।

टाइटंस ने इससे पहले साई सुदर्शन की 41 गेंद में चार चौकों और दो छक्कों से 63 रन की पारी तथा कप्तान शुभमन गिल (38) के साथ उनकी पहले विकेट के लिए 78 और जोस बटलर (39) के साथ दूसरे विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी से आठ विकेट पर 196 रन बनाए।

पंड्या ने मैच के बाद कहा, ‘‘ कुछ गलतियां हुईं, हम मैदान में काफी पेशेवर नहीं थे जिसकी वजह से हमें शायद 20-25 रन का नुकसान हुआ। उन्होंने (टाइटंस के सलामी बल्लेबाजों) पावरप्ले में सही काम किया, उन्होंने ज्यादा जोखिम वाले शॉट नहीं खेले, उन्होंने काफी रन बनाए और इससे हम बैकफुट पर आ गए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ अभी शुरुआती चरण है लेकिन साथ ही, बल्लेबाजों को भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा और उम्मीद है कि वे जल्द ही ऐसा करेंगे। जब इतना अधिक असमान उछाल होता है तो बल्लेबाज के तौर पर यह मुश्किल हो जाता है। उन्होंने मेरे साथ भी ऐसा ही किया (जो मैंने गेंदबाज के तौर पर किया)।

प्रमुख खबरें

PBKS vs RR: राजस्थान रॉयल्स ने रोका पंजाब किंग्स का विजय रथ, श्रेयस अय्यर की टीम को 50 रनों से हराया

IPL 2025 SRH vs GT: सनराइजर्स हैदराबाद वर्सेस गुजरात टाइटंस, जानें संभावित प्लेइंग 11, हेड टू हेड रिकॉर्ड और पिच रिपोर्ट

IPL 2025: CSK की हार और Dhoni के रिटायरमेंट पर हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने दिया बड़ा अपडेट, जानें क्या कहा?

CSK का किला फतह करने के बाद DC के कप्तान अक्षर पटेल का बयान, कहा-सोचा नहीं था इतनी आसानी से जीत मिलेगी