पिछले दो वर्षों से हमें इस तरह की जीत की कमी चल रही थी : Rashid khan

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 23, 2024

किंग्सटाउन। अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद कहा कि टीम को पिछले दो वर्षों में इस तरह के गौरवशाली पल की कमी खल रही थी। अफगानिस्तान ने सुपर 8 के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 21 रन से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीद को जीवंत रखा। यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी पहली जीत भी है। 


राशिद ने मैच के बाद कहा,‘‘ यह हमारे लिए एक टीम और एक देश के रूप में बहुत बड़ी जीत है। यह शानदार एहसास है जिसकी हमें पिछले दो वर्षों से कमी खल रही थी। इस जीत से वास्तव में मैं बहुत खुश हूं और मुझे अपने खिलाड़ियों पर गर्व है। सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज (60) और इब्राहिम जदरान (51) ने अर्धशतक जमाए, लेकिन इसके बावजूद अफगानिस्तान 6 विकेट पर 148 रन ही बना पाया। इसके बाद गुलाबदीन नायब ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 20 रन देकर 4 विकेट लिए और ऑस्ट्रेलिया को 19.2 ओवर में 127 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभाई। 


राशिद ने कहा,‘‘इस विकेट पर 140 रन का स्कोर अच्छा था लेकिन हम बल्लेबाजी में वैसा प्रदर्शन नहीं कर पाए जैसा हमें करना चाहिए था। हमारे सलामी बल्लेबाजों ने हमें बहुत अच्छी शुरुआत दिलाई। हमने इसके बाद भरोसा बनाए रखा। इस टीम की यह खूबसूरती है कि इसके पास अच्छे ऑलराउंडर और शानदार विकल्प मौजूद हैं।’’ अपनी शानदार गेंदबाजी के लिए मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए नायब ने कहा कि टीम को इस तरह की जीत का लंबे समय से इंतजार था और उम्मीद जताई कि इससे टीम के लिए नए अध्याय की शुरुआत होगी। 


उन्होंने कहा,‘‘ हम लंबे समय से इसका इंतजार कर रहे थे। यह हमारे लिए और हमारे देश के लिए गौरवशाली पल है। यह हमारी क्रिकेट के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। हम आखिरकार ऑस्ट्रेलिया को हराने में सफल रहे। क्रिकेट में हमारा इतिहास समृद्ध नहीं है इसलिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है।’’ ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने कहा कि आज उनकी टीम के लिए खराब दिन था। 

 

इसे भी पढ़ें: आत्मविश्वास से ओतप्रोत भारतीय टीम बांध सकती है आस्ट्रेलिया का बोरिया बिस्तर


मार्श ने कहा,‘‘हमने शायद उन्हें 20 रन अधिक बनाने दिए। इस टूर्नामेंट में कई टीमों ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। मैं नहीं मानता कि ऐसा टॉस जीतने या हारने से हुआ। आज हमारे लिए मैदान पर अच्छा दिन नहीं था।’’ उन्होंने कहा,‘‘इस विकेट पर खेलना आसान नहीं था लेकिन दोनों टीम इस पर खेली। हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। हम हमेशा जीत दर्ज करने के लिए खेलते हैं और ऐसा करने के लिए इससे बेहतर कोई अन्य टीम नहीं है।

प्रमुख खबरें

Yediyurappa ने सिद्धरमैया को कर्नाटक विधानसभा भंग करने और अभी चुनाव कराने की चुनौती दी

राजस्थान को ‘औद्योगिक प्रदेश’ बनाने की दिशा में काम कर रही सरकार : Rathod

Amarnath Yatra: पुनर्चक्रण को बढ़ावा देने के लिए बालटाल में वेस्ट टू वंडर पहल शुरू की गई

Rajkot गेम जोन के ध्वस्तीकरण का आदेश का पालन एक साल तक क्यों नहीं हुआ : उच्च न्यायालय