अनानास को करें अपने ब्यूटी रूटीन में शामिल, फिर देखें कमाल

By मिताली जैन | Jun 10, 2019

अनानास का खट्टा−मीठा स्वाद हर किसी के मुंह में पानी ले आता है। इसमें मौजूद विटामिन सी, विटामिन ए, विटामिन के और अन्य कई तरह के पोषक तत्व स्किन को पोषित करते हैं और कई तरह की स्किन समस्याओं को दूर करने में अहम भूमिका निभाते हैं। अगर आप इसे अपनी ब्यूटी केयर रूटीन में शामिल करती हैं तो फिर आपको महंगे−महंगे ब्यूटी प्रॉडक्ट्स पर पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। तो चलिए जानते हैं कि अनानास को कैसे करें ब्यूटी केयर रूटीन में शामिल−

इसे भी पढ़ें: आंवले का करें ऐसे इस्तेमाल, स्किन की कई समस्याएं होंगी दूर

फेस पैक

अनानास की मदद से फेस पैक बनाने के लिए एक बाउल में अनानास का रस लेकर उसमें मुल्तानी मिट्टी, हल्दी, शहद, बेसन डालकर अच्छी तरह मिक्स करें। इस तरह आपको एक फाइन पेस्ट मिलेगा। अब आप इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाकर पांच मिनट के लिए रहने दें। अंत में ठंडे पानी से चेहरा वॉश करें।


फेस स्क्रब

चेहरे को गहराई से साफ करने के लिए उसे स्क्रब करना बेहद आवश्यक होता है। इससे डेड स्किन सेल्स बाहर निकल जाते हैं और आपको एक दमकती स्किन मिलती है। इसके लिए अनानास का एक स्लाइस लेकर उसमें चीनी, शहद और नारियल तेल मिक्स करें। अब आप चेहरे को गीला करके उस पर लगाएं और करीबन पांच मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद आप गुनगुने पानी से चेहरा वॉश करें और फिर ठंडे पानी के छींटे मारें।

इसे भी पढ़ें: अंगूर को कीजिए ब्यूटी केयर में शामिल, फिर देखें कमाल

टेन रिमूवर

गर्मी के मौसम में टैनिंग होना एक बेहद आम समस्या है। टैनिंग के कारण स्किन अनइवन और डल नजर आती है। लेकिन अनानास में मौजूद विटामिन सी एक बेहतरीन टैन रिमूवर की तरह काम करता है। यह स्किन से टैनिंग दूर करने के साथ−साथ स्किन में निखार भी लाता है। इसके लिए आप अनानास का पल्प निकालें और उसमें शहद मिक्स करें। अब इस पेस्ट को प्रभावित स्थान पर लगाएं। करीबन पांच मिनट तक इस पैक को लगाए रखें और फिर उसे ठंडे पानी से धो दें। 

इसे भी पढ़ें: अपनी त्वचा में चाहते हैं निखार, कीवी का करें ऐसे इस्तेमाल

रखें इसका ध्यान

अगर आप अनानास को अपने ब्यूटी रूटीन में शामिल कर रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। अनानास में एसिड पाए जाते हैं और इसलिए इसका प्रयोग चेहरे पर पांच मिनट से अधिक नहीं करना चाहिए। कई बार इन एसिड के कारण चेहरे पर हल्की जलन या रैशेज होने की संभावना रहती है, इसलिए इसके इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।

 

मिताली जैन

प्रमुख खबरें

Elon Musk को बड़ा झटका, इस वजह से Starlink को सरकार ने नहीं दी मंजूरी

Myanmar की सेना का बड़ा ऐलान, स्वतंत्रता दिवस पर 5,864 कैदियों को किया जाएगा रिहा

वैनिटी वैन को लेकर घिरे प्रशांत किशोर, बवाल के बाद तोड़ी चुप्पी, तेजस्वी ने बताया एक्टर

Mac पर ये गेम खेलना पड़ सकता है भारी,लग जाएगा 100 साल का बैन, जानें कैसे?