Skin Care: गर्मी में स्किन का रखना है ख्याल तो खीरे का ऐसे करें इस्तेमाल

By मिताली जैन | Jun 16, 2024

जब गर्मी का मौसम आता है तो सूरज की तेज धूप स्किन को काफी परेशान करती है। इस मौसम में सनटैन से लेकर सनबर्न व स्किन में जलन और इरिटेशन जैसी शिकायतें होती हैं। यही कारण है कि इस मौसम में आपकी स्किन अतिरिक्त केयर मांगती है। यूं तो इस मौसम में अपनी स्किन की देखभाल करने के लिए हम कई तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स में इनवेस्ट करते हैं। हालांकि, अगर आप चाहें तो नेचुरल तरीके से भी अपनी स्किन का ख्याल रख सकते हैं।


इस मौसम में खीरे का इस्तेमाल स्किन केयर रूटीन में करना एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। दरसअल, खीरे के कूलिंग इफेक्ट के कारण यह आपकी स्किन को रिजुविनेट करता है। इतना ही नहीं, इसमें वाटर कंटेंट के कारण यह आपकी स्किन के हाइड्रेशन का ख्याल रखता है। आप इसे कई तरह से अपने स्किन केयर रूटीन का हिस्सा बना सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि आप खीरे का इस्तेमाल किस तरह से अपने स्किन केयर रूटीन में कर सकते हैं-

इसे भी पढ़ें: Hair Care: फ्रिजी बालों से ना हों परेशान, घर पर बनाएं ये हेयर जेल

खीरे का फेस मास्क

गर्मी में अपनी स्किन को फ्रेश और हाइड्रेट बनाए रखने के लिए खीरे का फेस मास्क बनाया जा सकता है। खीरे का फेस मास्क बनाने के लिए आप आधे खीरे को एक चम्मच दही के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें। अब आप इसे अपने चेहरे पर लगाएं और करीबन 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। अंत में, ठंडे पानी से धो लें।


खीरे का स्क्रब

खीरे की मदद से स्क्रब बनाना भी अच्छा माना जाता है। यह आपकी स्किन को एक्सफोलिएट करता है, जिससे स्किन अधिक साफ व क्लीयर दिखती है। खीरे का स्क्रब बनाने के लिए आप सबसे पहले उसके खीरे को पीस लें। अब आप उसमें 2 चम्मच ओटमील और 1 चम्मच दही मिलाएं। अब आप इसे अपने चेहरे पर गोलाकार गति में धीरे-धीरे मालिश करें। 10 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें।


खीरे से बनाएं आइस क्यूब

गर्मी में अपनी स्किन को ठंडक प्रदान करने के लिए खीरे की मदद से आइस क्यूब बनाया जा सकता है। इसके लिए आप खीरे को पीसकर उसका रस आइस क्यूब ट्रे में डालें। अब इसे फ्रीज करने के लिए आप फ्रीजर में रखें। तैयार आइस क्यूब को अपने चेहरे पर रगड़ें।


- मिताली जैन

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: इन दिग्गजों के नाम रहा साल का आखिरी महीना, बने शतकवीर

Google Chrome में रीडिंग मोड को करें आसानी से इस्तेमाल, आसानी से सेटिंग्स बदलकर उठा सकते हैं फायदा, जानें कैसे?

Maharashtra के गोंदिया में 7 लाख के इनामी नक्सली देवा ने किया सरेंडर, कई मामलों था वांछित

क्रिस्टियानो रोनाल्डो -20 डिग्री सेल्सियस में शर्टलेस होकर पूल में उतरे, ये काम नहीं कर सकते स्टार फुटबॉलर- video