Sports Recap 2024: इन दिग्गजों के नाम रहा साल का आखिरी महीना, बने शतकवीर

By Kusum | Dec 27, 2024

साल 2024 का आखिरी महीना चल रहा है जो की अपने समापन की ओर बढ़ रहा है। वहीं नए साल की तैयारियां जोरों पर हैं। ये साल क्रिकेट जगत के लिए बेहतरीन रहा। जहां कई नए रिकॉर्ड बने तो कई रिकॉर्ड टूटे भी। भारत, ऑस्ट्रेलिया या फिर जिम्बाब्वे जैसी टीमों के कई दिग्गज खिलाड़ियों ने इस साल अपने नाम का डंका बजाया है। इन्हीं खिलाड़ियों में कई ने बड़ी पारी खेल कर क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी है। उन्होंने साल 2024 का समापन एक यादगार शतकीय पारी के साथ किया है। 


स्टीव स्मिथ

स्टीव स्मिथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत के खिलाफ बहुत शानदार लय पकड़ चके हैं। उन्होंने ब्रिसबेन टेस्ट में 101 रन की पारी खेली, वहीं मेलबर्न में खेले जा रहे उससे अगले ही मैच में उन्होंने 140 रन की पारी खेली डाली है। दरअसल, स्मिथ पिछले साल जून में इंग्लैंड के खिलाफ सेंचुरी के बाद से एक शतक का इंतजार कर रहे थे। आखिरकार 25 पारी और डेढ़ साल के इंतजार के बाद उन्होंने ब्रिसबेन में भारत के खिलाफ अपने शथक का सूखा खत्म किया है। 


शॉन विलियम्स

जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 26 दिसंबर से शुरू हुआ था। इस मुकाबले में जिम्बाब्वे के शॉन विलियम्स ने पहले ही दिन अपने टेस्ट करियर का पांचवां शतक जड़ा। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ पहली पारी में 154 रनों की पारी खेली, जो उनके टेस्ट करियर का सर्वोच्च स्कोर है। बता दें कि, 38 वर्षीय विलियम्स अपने टेस्ट करियर में 1,263 रन बनाने के अलावा 23 विकेट भी ले चुके हैं। 


क्रेग इरविन

वहीं शॉन विलियमसन के शतक के बाद अफगानिस्तान के खिलाफ उन्हीं के हमवतन खिलाड़ी 39 वर्षीय क्रेग इरविन ने भी शतक जड़ दिया है। ये इरविन के करियर कुल चौथा टेस्ट शतक है और अफगानिस्तान के खिलाफ खेली इस पारी के साथ ही वो अपने टेस्ट करियर में 1,500 रन पूरे करने के बेहद करीब आ पहुंचे हैं। इरविन इसके अलावा वनडे क्रिकेट में भी चार सेंचुरी लगा चुके हैं। 

प्रमुख खबरें

Diet for Weight Loss: देसी डिटॉक्स डाइट प्लान फॉलो कर 7 दिनों में घटाएं 2 किलो वजन, स्लिम-ट्रिम दिखेंगे आप

Hanumanji की पूजा से शत्रुओं से बचाव, मानसिक शांति और दुखों से मिलती है मुक्ति

Summons Issued To KR Rama Rao | फॉर्मूला-ई रेस मामले में ईडी ने केटी रामा राव को 7 जनवरी को तलब किया

उदारीकरण एवं आर्थिक सुधार के महासूर्य का अस्त होना!