बारिश के कारण दिल्ली में जलभराव, यातायात बाधित

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 24, 2024

राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न हिस्सों में शुक्रवार को भारी बारिश हुई जिससे कई इलाकों में जलभराव हो गया और यातायात बाधित हुआ। मौसम विभाग के अनुसार बारिश के कारण अधिकतम तापमान में मामूली गिरावट आई।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि दक्षिण, पूर्व, उत्तर-पश्चिम और मध्य दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में बारिश हुई। बारिश के बाद अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री कम है जबकि बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री सेल्सियस था।

शाम 5:30 बजे आर्द्रता का स्तर 80 प्रतिशत रहा। आईएमडी ने शनिवार को आसमान में सामान्यतः बादल छाए रहने तथा गरज के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है।

अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 34 डिग्री और 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। शनिवार को राजधानी ‘ग्रीन जोन’ में रहेगी अर्थात कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है, लेकिन इसके एक दिन बाद यह येलो अलर्ट में बदल जाएगा।

मौसम वैज्ञानिकों ने अगले सात दिन के लिए अपने पूर्वानुमान में हल्की से मध्यम बारिश तथा गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान लगाया है। शुक्रवार को बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में सड़कों पर पानी भर गया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ।

आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष अगस्त महीना के राष्ट्रीय राजधानी में सबसे अधिक वर्षा वाला महीना रहने की संभावना है। यहां अब तक 269.9 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है जो पिछले एक दशक में सबसे अधिक है। आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार 23 अगस्त तक दिल्ली में 274 मिमी बारिश हुई जो अगस्त 2014 में दर्ज अधिकतम बारिश से अधिक है।

प्रमुख खबरें

Career Tips: पसंदीदा जॉब पाने के लिए बनाएं दमदार रिज्यूमे, सिलेक्शन होगा पक्का

Spring Roll Sheet: घर पर बनाएं मार्केट जैसा स्प्रिंग रोल शीट, उंगलियां चाट जाएंगे लोग

Khamenei on India Muslim: भारत को लेकर बोलना ईरान को पड़ गया भारी, दोस्त इजरायल ने कहा- जल्द ही आजादी मिलने वाली है

Jammu-Kashmir Elections: कड़ी सुरक्षा के बीच चुनाव की तैयारी पूरी, बुधवार को 24 सीटों पर डाले जाएंगे वोट