क्या अंकिता लोखंडे से अलग होना सुशांत सिंह राजपूत की बड़ी गलती थी? आखिरी वक्त तक रहे तनहा

By रेनू तिवारी | Jun 16, 2020

टीवी के मशहूर सीरियल पवित्र रिश्ता से अपने करियर की अच्छी शुरूआत करने वाले सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे सीरियल के सेट पर ही एक दूसरे के प्यार में डूब गये थे। दोनों काफी समय तक लिव-इन में रहे। दबी जुबां में ये भी अफवाह थी कि दोनों ने सीक्रेट मेरिज भी कर रखी है। दोनों के लव रिलेशनशिप तब सुर्खियों में आये थे जब बड़े-बड़े अवार्ड शो में दोनों साथ नजर आने लगे थे। सुपरहिट सीरियल 'पवित्र रिश्ता' के बाद ही सुशांत सिंह राजपूत को बॉलीवुड से ऑफर मिला और वह सीरियल को छोड़कर बॉलीवुड की ओर चल पड़े।

इसे भी पढ़ें: वायरल हो रहा है सुशांत सिंह राजपूत का 14 जून को किया गया आखिरी ट्वीट, जिसे बाद में उन्होंने डिलीट कर दिया

काम के कारण दोनों के बीच की दूरियां बढ़ने लगी। सुशांत अब पहले की तरह अंकिता को समय नहीं दे पा रहे थे। दोनों के बीच गलतफहमियां बढ़ने लगी। फिल्म राब्ता के सेट पर सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनन के लव अफेयर के चर्चे भी खूब हो रहे थे। अंकिता से ये चीजें बर्दाश्त के बाहर होने लगी। सुशांत-अकिंता के बीच झगड़े ज्यादा बढ़ने लगे जिसके बाद दोनों ने आपसी मंजूरी से इस रिश्ते को खत्म कर दिया। 

इसे भी पढ़ें: परिवार का गम बांटने सुशांत सिंह राजपूत के घर पहुंची अंकिता लोखंडे, घर को देखते ही रोने लगी...

अंकिता नहीं चाहती थी सुशांत सिंह राजपूत से दूर होना लेकिन सुशांत सिंह राजपूत अंकिता के साथ नहीं रहना चाहते थे। बॉलीवुड में डेब्यू के बाद से ही सुशांत बदल गये थे। कृति सेनन से अफेयर ने दोनों के रिश्ते को पूरी तरह से खत्म कर दिया। सुशांत से अपने रिश्ते के खत्म होने की जानकारी अंकिता ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट से की थी जिसमें ये साफ जाहिर हो रहा था कि रिश्ते के टूटने से अंकिता को काफी तकलीफ हुई है। अंकिता अपने दोस्तों के साथ भी अपनी प्यार के दूर होने के गम को बयां करती थी। 

 

दोनों धीरे-धीरे करके आगे बढ़ ही गये। अंकिता ने अपने करियर पर ध्यान देना शुरूकर दिया और सुशांत सुपरस्टार बन गये। एक समय था जब अंकिता लोखडे और सुशांत सिंह राजपूत के रिश्ते की लोग मिसाले दिया करते थे। सुशांत ने किसी अखबार से बात करते हुए अंकिता से अलग होने पर बात की थी। उन्होंने कहा था कि टाइम को लेकर हमारे बीच झगड़े होने लगे थे। फिल्म राब्ता की शूटिंग के दौरान कृति सेनन के साथ अपने रिश्ते पर भी सुशांत ने सफाई दी थी कि ऐसी कोई बात नहीं थी। 

 

समय बीतता गया और सुशांत धीरे-धीरे सुपरस्टार बन गये। सुशांत की फिल्म महेन्द्र सिंह धोनी की बायोपिक को लोगों ने खूब पसंद किया। सुशांत ने अपने आपको साबित किया। एक सफल अभिनेता बनने के दौरान अंकिता से अलग होकर सुशांत के साथ कई एक्ट्रेस के नाम जुड़े लेकिन उनमें से कोई सुशांत को संभाल नहीं सका। फिल्म छिछोरे के बाद  से ही सुशांत सुर्खियों में काफी कम थे। रिया चक्रबर्ती के साथ अपनी नजदिकियों को लेकर वह कई बार चर्चा में आये थे। दोनों ने लेकिन अपने रिश्ते को हमेशा दोस्ती ही कहा। 

 

14 जून की सुबह सुशांत की मौत की खबरे ने सभी को हिला कर रख दिया। जब ये बात अंकिता लोखंडे को पता चली को वह शॉक्ड हो गयी। अंकिता ने सुशांत के साथ सात साल से भी ज्यादा का वक्त  बिताया हैं। अंकिता का रो-रो कर काफी बुरा हाल हो गया। अंकिता सुशांत के परिवार से मिलने उनके बांद्रा वाले घर पर भी आयी जहां उनके चेहरे पर सुशांत को हमेशा के लिए खो देने का दर्द दिख रहा था। 

  

अंकिता की सुशांत के घर आने की तस्वीरे सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। इस तस्वीरो को शेयर करते हुए और कमेंट बॉक्स में कई यूजर ये लिख रहे हैं कि सुशांत को अंकिता से अलग नहीं होना चाहिए था। सुशांत को समझती थी अंकिता लोखंडे वह उन्हें कभी मौत को गले नहीं लगाने देती। सुशांत के फैंस हमेशा से अंकिता को सुशांत के साथ देखना चाहते थे लेकिन सिनेमा की चकाचौंध भरी इस दुनिया में फैन तो मिल जाते हैं सफलता की तारीफ करने वाले भी होते है लेकिन समझने वाले और प्यार करने वाले कम होते हैं।  

 

 इंडस्ट्री के बर्ताव से परेशान सुशांत काफी अकेला फील कर रहे थे।उसके सुसाइड के बाद  शुरूआती जांच में  कहा जा रहा हैं कि इसी सब चीज से वह कई दिनों से परेशान थे। वह डिप्रेशन का सामना कर रहे थे। लंबे समय से उन्होंने डिप्रेशन की दवाई भी नहीं ली थी। 

 

  

प्रमुख खबरें

Trump की जीत के बाद भारत की ओर से पहली बड़ी यात्रा, विदेश मंत्री जयशंकर 24-29 दिसंबर तक अमेरिका के दौरे पर रहेंगे

Christmas Tree Decoration Tips । अपने क्रिसमस ट्री को प्रो की तरह सजाने के फॉलो करें ये टिप्स

किसी हथियार की अनुमति नहीं, संसद में हाथापाई के दौरान चूक से CISF का इनकार

पीरियड्स में मुश्किल से मुश्किल दर्द और गुस्से को कैसे नियंत्रित करें, जानें यह नुस्खा