किसी हथियार की अनुमति नहीं, संसद में हाथापाई के दौरान चूक से CISF का इनकार

By अभिनय आकाश | Dec 23, 2024

संसद भवन परिसर की सुरक्षा के लिए नियुक्त केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने सोमवार को कहा कि पिछले गुरुवार को एनडीए और इंडिया ब्लॉक के सांसदों के बीच झड़प के दौरान उसकी ओर से कोई चूक नहीं हुई थी। सीआईएसएफ के उप महानिरीक्षक (संचालन) श्रीकांत किशोर के हवाले से कहा कि किसी भी हथियार की अनुमति नहीं थी। जब माननीय सदस्य (सांसद) आरोप लगाएंगे तो बल चुप रहना पसंद करेगा।  जब उनसे सांसदों द्वारा लगाए गए जवाबी आरोपों के बारे में पूछा गया कि किसने किसे धक्का दिया। उन्होंने कहा कि सीआईएसएफ संसद भवन परिसर के मकर द्वार पर हुई घटना की कोई जांच नहीं कर रहा है।

इसे भी पढ़ें: उनका काम नफरत फैलाना, राजनीतिक मकसद से आए हैं... राहुल गांधी के परभणी दौरे पर बोले फडणवीस

राहुल गांधी और अन्य इंडिया ब्लॉक सांसदों ने संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया और डॉ. भीम राव अंबेडकर के बारे में अपनी टिप्पणी पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से माफी मांगने और इस्तीफे की मांग की। एनडीए सांसदों के साथ झड़प के दौरान बीजेपी के दो सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को सिर में चोट लग गई। भगवा पार्टी ने गांधी पर दोनों विधायकों को धक्का देने का आरोप लगाया। बालासोर ओडिशा से 70 वर्षीय सांसद सारंगी ने दावा किया कि राहुल ने मुकेश राजपूत को धक्का दिया, जिससे दोनों सांसद गिर गए। घटना के दौरान सारंगी के माथे और घुटने पर चोटें आईं। बाद में उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया। अब उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।

इसे भी पढ़ें: लीडरशिप छोड़ने के बारे में सोचे... विपक्षी गठबंधन के नेतृत्व को लेकर मणिशंकर अय्यर ने दी कांग्रेस को सलाह

कांग्रेस ने इस दावे को दृढ़ता से खारिज कर दिया, आरोप लगाया कि भाजपा सांसदों ने उसके प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे को धक्का दिया और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के साथ हाथापाई की। भाजपा द्वारा शिकायत दर्ज कराने के कुछ घंटों बाद दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की, जिसमें उन पर शारीरिक हमला करने और उकसाने का आरोप लगाया गया।


प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा