सिडनी। आस्ट्रेलिया के वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी डेविड वार्नर ने अगले महीने के कठिन भारत दौरे से पहले मिले आराम पर खुशी जताई है। लगातार दूसरी बार एलेन बार्डर पदक जीतने वाले वार्नर अगले सप्ताह न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रही तीन वनडे मैचों की श्रृंखला नहीं खेलेंगे।
वार्नर ने कहा, ''हम मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं और मैने हर गेंद पर रन के लिये काफी मेहनत की है। इससे थकान हो गई है। मैं क्रिकेट आस्ट्रेलिया का शुक्रगुजार हूं जिसने मुझे आराम दिया।’’ भारत और आस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट 23 फरवरी से पुणे में खेला जायेगा।