Waqf act: किरेन रिजिजू बोले, किसी भी समुदाय को नहीं बनाया जा रहा निशाना, यह गलतियों को सुधारने के लिए है

FacebookTwitterWhatsapp

By अंकित सिंह | Apr 15, 2025

Waqf act: किरेन रिजिजू बोले, किसी भी समुदाय को नहीं बनाया जा रहा निशाना, यह गलतियों को सुधारने के लिए है

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू केरल के कोच्चि में दावा किया कि वक्फ कानून में संशोधन मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाकर नहीं किया गया, यह अतीत की गलतियों को सुधारने के लिए है। उन्होंने कहा कि अब से वक्फ संपत्ति की मनमानी घोषणा नहीं होगी, जैसा मुनंबम में हुआ था। उन्होंने कहा कि मैं यहाँ एक महत्वपूर्ण और संवेदनशील मुद्दे पर आया हूँ; ज़मीन हमारे लिए सबसे कीमती चीज़ है। अगर आप अपनी ज़मीन खो देते हैं, तो आप अपना सब कुछ खो देते हैं। इसलिए हमने सोचा है कि भारत में ऐसा कोई प्रावधान नहीं होना चाहिए कि कोई किसी की ज़मीन ज़बरदस्ती और एकतरफ़ा तरीके से छीन ले। 

 

इसे भी पढ़ें: वक्फ कानून संशोधन को स्वीकार नहीं करेगा JMM, जाति जनगणना की भी मांग


किरेन रिजिजू ने साफ तौर पर कहा कि हमें ज़मीन के हर इंच को उसके असली मालिक तक पहुँचाने के लिए कानून बनाने होंगे। उन्होंने कहा कि हमने इस कानून में संशोधन किया है क्योंकि पहले वक्फ को अभूतपूर्व अधिकार दिए गए थे। यह मुसलमानों के खिलाफ नहीं है। एक नैरेटिव है कि केंद्र सरकार मुसलमानों के खिलाफ है। लेकिन यह सच नहीं है। हम अतीत में हुई गलतियों को सुधारने और लोगों को न्याय दिलाने के लिए यहां हैं। उन्होंने कहा कि भारत में दुनिया की सबसे बड़ी वक्फ संपत्तियां हैं। भारत में वक्फ की सबसे ज्यादा संपत्तियां हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: तमिलनाडु में वक्फ जमीन विवाद से हड़कंप, 150 परिवारों को मिला खाली करने का नोटिस, गांव वालों ने किया विरोध प्रदर्शन


उन्होंने कहा कि मुनंबम केस कुछ समय पहले हमारे सामने आया था। जब मुझे इस केस के बारे में पता चला तो मैं बहुत दुखी हुआ। वहां रहने वाले 600 मछुआरे जिन्होंने योजना के लिए कर देना शुरू किया और अचानक केरल वक्फ बोर्ड ने मुनंबम में 404 एकड़ परिवर्तनशील भूमि को वक्फ संपत्ति घोषित कर दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह से यह त्रासदी हमारे सामने आई और लोगों को पता चला कि लोगों के साथ कितना अन्याय हुआ है। लोगों की ऐसी पीड़ा को देखते हुए मोदी सरकार ने वक्फ अधिनियम में संशोधन करने का फैसला किया। अब किसी भी जमीन को मनमाने ढंग से वक्फ की जमीन घोषित नहीं किया जा सकेगा।

प्रमुख खबरें

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्कूल परिसर में छात्र की गोली लगने से मौत

दक्षिण कन्नड़ के बेलथंगडी में दो कारों की टक्कर में तीन गंभीर रूप से घायल

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, अभियान जारी: सेना

Pahalgam Terror Attack: सऊदी अरब का दौरा बीच में छोड़ लौट रहे पीएम मोदी, ट्रंप-पुतिन ने भी जताया दुख