Snowfall Place: दिसंबर में बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए घूमें ये फेमस हिल स्टेशन, जन्नत में आने का होगा एहसास

By अनन्या मिश्रा | Dec 11, 2023

साल का आखिरी महीना दिसंबर एक ऐसा महीना है, जब देश के कई हिस्सों में ठंड पड़ने लगती है। ठंड में कई जगहों की खूबसूरती देखने लायक होती है। वहीं इस महीने देश के कई हिस्सों में बर्फबारी भी शुरू हो जाती है। देश और विदेश के लाखों सैलानी बर्फबारी का मनमोहक नजारा और एडवेंचर एक्टिविटीज करने के लिए इन जगहों पर पहुंचते हैं।

 

ऐसे में अगर आप भी दिसंबर के महीने में बर्फबारी का मजा लेना चाहते हैं। तो यह आर्टिकल के लिए है। इस आर्टिकल के जरिए हम आपको भारत की उन हसीन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं। जहां पर आप अपने पार्टनर, दोस्तों और परिवार के साथ घूमने के लिए जा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Best Places To Visit In Singapore: घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है सिंगापुर


कुफरी

जब भी हिमाचल प्रदेश घूमने की बात होती है, तो इसमें शिमला का नाम सबसे पहले आता है। लेकिन आपको बता दें कि शिमला से कुछ ही दूरी पर कुफरी नामक एक हसीन जगह है। जहां पर आप बर्फबारी का खुलकर मजा ले सकते हैं। शिमला से कुफरी की दूरी सिर्फ 14 किमी दूर है और दिसंबर के महीने में यहां पर बर्फबारी होती है। कुफरी में बर्फबारी के दौरान देवदार के पेड़, पहाड़ और सेब के बागान आदि बर्फ की सफेद चादर से ढक जाती है। ऐसे में आप यहां पर एडवेंचर का भी लुत्फ उठा सकते हैं। 


औली

उत्तराखंड की हसीन वादियों में औली एक बेहतरीन और खूबसूरत जगह है। ऐसे में आप दिसंबर के महीने में औली घूमने के लिए जा सकते हैं। औली समुद्र तल से करीब 3 हजार मीटर की ऊंचाई पर मौजूद है। यहां पर हर साल लाखों देशी-विदेशी पर्यटक आते हैं। दिसंबर के महीने में आप यहां की खूबसूरती को निहारते ही रह जाएंगे। 


नारकंडा

हिमाचल प्रदेश की हसीन वादियों में मौजूद नारकंडा भी बेहद खूबसूरत जगह है। इस जगह को एक बार एक्सप्लोर करने के बाद आपका यहां पर बार-बार जाने का मन करेगा। बता दें कि कई कपल्स हनीमून के लिए नारकंडा पहुंचते हैं। ऐसे में आप भी बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए अपने दोस्तों या परिवार के साथ नारकंडा पहुंच सकते हैं। यहां पर आने के बाद आपको जन्नत में होने का एहसास होगा।


पटनीटॉप

बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए आप जम्मू-कश्मीर घूम सकते हैं। कई लोग जम्मू-कश्मीर में गुलमर्ग, सोनमर्ग, पहलगाम या श्रीनगर एक्सप्लोर करते हैं। लेकिन जम्मू-कश्मीर में आप पटनीटॉप घूमने के लिए जा सकते हैं। अपनी प्राकृतिक सुंदरता के साथ आप स्कीइंग, पैराग्लाइडिंग और ट्रेकिंग जैसी एक्टिविटीज का लुत्फ उठा सकते हैं। इसके अलावा आप यहां पर पटनीटॉप पार्क, तन्नी झुब्बर झील और स्काईव्यू पटनीटॉप जैसी कई बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

प्रमुख खबरें

Hatkanangal क्षेत्र में लोगों का शिंदे गुट की Shiv Sena पर भरोसा कायम, विधानसभा चुनाव में होगी असली परीक्षा

विधानसभा चुनाव के दौरान Sangli क्षेत्र में होगी कांटे की टक्कर, लोकसभा चुनाव में सभी के हाथ थे खाली

नेहरू ने शिवाजी पर अपनी टिप्पणियों को संशोधित किया था, फडणवीस बताएं कब माफी मांगेंगे: Patole

Kumaraswamy ने एमयूडीए मामले में विपक्षी दलों को निशाना बनाने के लिए सिद्धरमैया पर किया पलटवार