IND vs ENG: विराट कोहली शतक से चूके, भारत का मजबूत स्कोर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 19, 2018

नाटिंघम। कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे की शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारत ने इस श्रृंखला में बल्ले से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन आज छह विकेट पर 307 रन बनाये। कोहली शतक से सिर्फ तीन रन से चूक गए। उन्होंने 152 गेंद में 97 रन बनाये जबकि रहाणे भी तिहरे अंक की ओर बढते दिख रहे थे लेकिन 81 रन पर आउट हो गए। दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिये 159 रन की साझेदारी करके भारत के अच्छे स्कोर की नींव रखी। 

पहले दो टेस्ट में खराब बल्लेबाजी के बाद आज भारतीयों के प्रदर्शन में काफी सुधार देखने को मिला। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (35) और के एल राहुल (23) ने भी 60 रन की साझेदारी की। कोहली ने अपनी पारी में 11 चौके लगाये और 23वें टेस्ट शतक से तीन रन से चूक गए। लेग स्पिनर आदिल रशीद की गेंद पर पहली स्लिप में बेन स्टोक्स ने उनका कैच लपका। कोहली अपने कैरियर में दूसरी बार नर्वस नाइंटी का शिकार हुए। इससे पहले रहाणे ने एक साल में पहला अर्धशतक जमाया लेकिन स्टुअर्ट ब्राड की गेंद पर एलेस्टेयर कुक को कैच देकर लौटे। रहाणे ने 131 गेंद की अपनी पारी में 12 चौके जड़े। 

 

आखिरी घंटे में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण कर रहे रिषभ पंत ने कुछ अच्छे स्ट्रोक्स लगाये। वह 22 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि हार्दिक पंड्या 58 गेंद में 14 रन बनाकर आखिरी गेंद पर जेम्स एंडरसन का शिकार हुए। उनका कैच स्लिप में जोस बटलर ने लपका। इससे पहले सुबह के सत्र में क्रिस वोक्स ने 15 ओवर में 45 रन देकर तीन विकेट लिये। पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई भारतीय टीम के लिये शिखर धवन ने 35 रन बनाये और सलामी साझेदारी के लिये 60 रन जोड़े । इसके बाद दूसरे बदलाव के तौर पर आये वोक्स ने हालांकि शुरूआती तीन विकेट चटकाकर भारत पर दबाव बना दिया। भारत का स्कोर एक समय बिना किसी नुकसान के 60 रन था जबकि टीम ने तीन विकेट 22 रन के भीतर गंवा दिये । लंच के समय स्कोर तीन विकेट पर 82 रन था। 

 

के एल राहुल (23) उनकी इनकटर पर पगबाधा आउट हुए। चेतेश्वर पुजारा 31 गेंद में 14 रन बनाने के बाद वोक्स की गेंद पर हुक शाट लगाने के प्रयास में आउट किया। बर्मिंघम टेस्ट के बाद टीम से बाहर किये गए धवन ने संयम दिखाते हुए 65 गेंदों का सामना करके अपनी पारी में सात चौके लगाये । भारत के 50 रन 17वें ओवर में पूरे हुए। ड्रिंक्स ब्रेक के बाद वोक्स ने कहर बरपाती गेंदबाजी करके भारतीय शीर्षक्रम की नींव हिला दी। धवन का कैच स्लिप में बटलर ने लपका ।दो ओवर बाद राहुल पगबाधा आउट हुए। डीआरएस का फैसला भी उनके पक्ष में नहीं गया। इसके बाद पुजारा का विकेट भारत को काफी महंगा पड़ा। भारतीय टीम में आज तीन बदलाव करते हुए मुरली विजय की जगह धवन, कुलदीप यादव की जगह जसप्रीत बुमराह और दिनेश कार्तिक की जगह रिषभ पंत को शामिल किया गया।

 

प्रमुख खबरें

सर्दियों में फटे होंठों को मुलायम बनाने के लिए घी और नारियल तेल से बनाएं लिप बाम

PM Modi Kuwait Visit| कुवैत में पीएम मोदी ने की 101 वर्षीय पूर्व IFS अधिकारी से मुलाकात, प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी से किया स्वागत

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार, अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज

Delhi air pollution: AQI फिर से ‘गंभीर’ स्तर पर, राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर का कहर जारी