By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 26, 2019
नयी दिल्ली। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने मुंबई में 2008 मे हुए आतंकवादी हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मंगलवार को कहा कि कृतज्ञ राष्ट्र उनके बलिदान को हमेशा याद रखेगा। नायडू ने ट्वीट कर कहा, “2008 में मुंबई में हुए कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले की वर्षी के मौके पर हताहत नागरिकों की स्मृति को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।”
उन्होंने शहीदों के बलिदान को याद करते हुए कहा, “आतंकवादियों के खिलाफ़ कार्यवाही में सर्वोच्च बलिदान देने वाले सुरक्षाकर्मियों के त्याग को कृतज्ञ देश सदैव सम्मानपूर्वक याद करेगा। मेरी विनम्र श्रद्धांजलि।”