Maharashtra Assembly Elections: वंचित बहुजन अघाड़ी ने MVA की बढ़ाई टेंशन, 10 मुस्लिम प्रत्याशी उतार दिए

By अभिनय आकाश | Oct 09, 2024

प्रकाश अंबेडकर के नेतृत्व वाली वंचित बहुजन अघाड़ी (वीबीए) ने इस साल के अंत में होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए 10 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची की घोषणा की, जिसमें सभी मुस्लिम उम्मीदवार शामिल हैं। इससे पहले 21 सितंबर को पार्टी ने इस साल के अंत में होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए एक ट्रांसजेंडर सहित 11 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची की घोषणा की थी। मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करते हुए, वीबीए प्रमुख प्रकाश अंबेडकर ने कहा कि लेवा पाटिल समुदाय की एक ट्रांसजेंडर शमिभा पाटिल उत्तरी महाराष्ट्र के जलगांव जिले में रावेर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी। 288 सदस्यीय राज्य विधानसभा के चुनाव नवंबर के मध्य में होने की संभावना है।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस पर फिर बरसे PM Modi, हिंदुओं को बांटने का लगाया आरोप, बोले- उसे न विकास से मतलब, न विरासत से

प्रकाश आंबेडकर ने इसी के साथ कांग्रेस पर हिंदुत्ववादी होने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कांग्रेस खुले तौर पर हिंदुत्व के साथ है। आज की कांग्रेस की राजनीतिक रणनीति चुनावों में मुसलमानों को उचित भागीदारी देने से कतराती है। उन्होंने इसके लिए कांग्रेस और उद्धव शिवसेना के गठजोड़ को भी जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि वोट बैंक खोने के डर से एमवीए में हिंदुत्व की विचारधारा थोपी जा रही है। 

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र : टेम्पो से 5.3 लाख रुपये मूल्य का प्रतिबंधित गुटखा और तंबाकू उत्पाद जब्त, चालक गिरफ्तार

कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के नेता बालासाहेब थोराट ने कहा कि अगले महीने प्रस्तावित विधानसभा चुनाव के लिए महा विकास आघाडी (एमवीए) सहयोगियों के बीच सीट बंटवारे पर बातचीत अंतिम चरण में है और एक-दो दिन में तस्वीर स्पष्ट हो जाएगी। कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के नेता ने कहा कि फिलहाल 50 से 60 विधानसभा सीट पर चर्चा जारी है। थोराट ने बताया कि बाकी सीट पर आम सहमति बन गई है। महाराष्ट्र में 288 सदस्यीय विधानसभा है। विपक्षी गठबंधन एमवीए में कांग्रेस, राकांपा (एसपी) और शिवसेना (यूबीटी) शामिल हैं। 

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: इस साल हार्दिक पंड्या से लेकर सानिया मिर्जा सहित इन खिलाड़ियों को मिला दुख, एक के सिर से छिन गया पिता का साया

भारत का रक्षा निर्यात एक दशक में 21 हजार करोड़ रुपये को पार कर गया: Rajnath Singh

Shakur Basti के मतदाता पहले ही भांप लेते हैं दिल्ली की राजनीतिक हवा, पिछले तीन चुनाव से आप पर भरोसा जता रहे लोग

Bangladesh में हिंदुओं की रक्षा करेंगे ट्रंप? इस्लामिक ताकतों से अस्तित्व को खतरा बता कर दी गई मांग