उत्तराखंड सरकार सशक्त भूमि कानून लागू करने को लेकर गंभीर: मुख्यमंत्री धामी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 14, 2024

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को कहा कि उनकी सरकार प्रदेश में सशक्त भूमि कानून लागू करने को लेकर बहुत गंभीर है। भूमि कानून के तहत यह सीमा निर्धारित की जाएगी कि लोग प्रदेश में कितनी भूमि खरीद सकते हैं।

मुख्यमंत्री धामी ने सख्त भूमि कानून निर्माण के लिए बनाई गई समिति एवं अन्य पूर्व उच्चाधिकारियों और बुद्धिजीवियों के साथ कानून के मसौदे पर चर्चा के लिए यहां गैरसैंण में एक बैठक के बाद यह बात कही।

गैरसैंण को प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी कहा जाता है। धामी ने कहा कि राज्य सरकार भूमि कानून को लेकर बेहद गंभीर है और वह इसे जन भावनाओं के अनुरूप बनाये जाने की दिशा में काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि बैठक में चर्चा के दौरान बहुत से अच्छे सुझाव आए हैं, जिन्हें भू कानून में शामिल किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि उपजिलाधिकारी और तहसीलदार स्तर पर भी भूमि कानून को लेकर जनता से सुझाव लिए जाएंगे और उनमें से अच्छे सुझावों को कानून में शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक सशक्त भूमि कानून का मसौदा स्थानीय लोगों की आवश्यकताओं और विकास के पहलुओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जा रहा है।

प्रमुख खबरें

गीता पड़ने वाली तुलसी ट्रंप की टीम में शामिल, बनाया खुफिया एजेंसी का डायरेक्टर

जब भाजपा जाएगी, तब नौकरी आएगी...UPPSC विवाद के बीच योगी सरकार के फैसले पर अखिलेश यादव का तंज

DRDO के गाइडेड पिनाका वेपन सिस्टम ने पास किए सभी परीक्षण, अब उत्पादन का रास्ता साफ

Sukhoi-30 MKI जेट के उत्पादन के लिए नासिक प्लांट होगा तैयार, एयरोस्पेस कंपनी HAL ने उठाया बड़ा कदम