उत्तराखंड: भाजपा ने महापौर की सभी 11 सीट के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 30, 2024

उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने स्थानीय निकाय चुनावों में महापौर की सभी 11 सीट के लिए रविवार को अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। पार्टी ने पहले छह सीट के लिए और फिर शेष पांच सीट के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की।

हरिद्वार में महापौर पद के लिए किरण जैसल, श्रीनगर में आशा उपाध्याय, कोटद्वार में शैलेंद्र रावत, पिथौरागढ़ में कल्पना देवलाल, अल्मोड़ा में अजय वर्मा और रुद्रपुर के वास्ते विकास शर्मा को पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया।

भाजपा ने देहरादून के लिए सौरभ थपलियाल, ऋषिकेश से शंभू पासवान, रुड़की से अनीता देवी अग्रवाल, हल्द्वानी से गजराज सिंह बिष्ट और काशीपुर से दीपक बाली को मैदान में उतारा है।

राज्य में 11 नगर निगम, 43 नगर परिषद और 46 नगर पंचायतों सहित 100 स्थानीय निकायों के लिए चुनाव 23 जनवरी को होने हैं। मतदान मतपत्र से होगा और परिणाम 25 जनवरी को घोषित किए जाएंगे। वर्तमान में, भाजपा उत्तराखंड के नगर निकायों में प्रमुख पार्टी है। राज्य में कुल 30,83,500 मतदाता हैं, जिनमें से 14,93,519 महिलाएं, 15,89,467 पुरुष और 514 अन्य हैं।

प्रमुख खबरें

Elon Musk को बड़ा झटका, इस वजह से Starlink को सरकार ने नहीं दी मंजूरी

Myanmar की सेना का बड़ा ऐलान, स्वतंत्रता दिवस पर 5,864 कैदियों को किया जाएगा रिहा

वैनिटी वैन को लेकर घिरे प्रशांत किशोर, बवाल के बाद तोड़ी चुप्पी, तेजस्वी ने बताया एक्टर

Mac पर ये गेम खेलना पड़ सकता है भारी,लग जाएगा 100 साल का बैन, जानें कैसे?