उप्र : अज्ञात वाहन की टक्कर से कार सवार दो लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 30, 2024

बिजनौर जिले के शेरकोट क्षेत्र में किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से कार सवार दो लोगों की मौत हो गयी और इतने ही अन्य लोग घायल हो गये। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अफजलगढ़ के पुलिस क्षेत्राधिकारी अंजनी कुमार ने बताया कि 29-30 दिसंबर को देर रात करीब एक बजे शेरकोट थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर उत्तराखंड के किच्छा से उत्तर प्रदेश के शामली जा रही कार में पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में कार सवार तनवीर (36) और लियाकत (45) की मौत हो गई, जबकि नौशाद और मकसूद गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

प्रमुख खबरें

Elon Musk को बड़ा झटका, इस वजह से Starlink को सरकार ने नहीं दी मंजूरी

Myanmar की सेना का बड़ा ऐलान, स्वतंत्रता दिवस पर 5,864 कैदियों को किया जाएगा रिहा

वैनिटी वैन को लेकर घिरे प्रशांत किशोर, बवाल के बाद तोड़ी चुप्पी, तेजस्वी ने बताया एक्टर

Mac पर ये गेम खेलना पड़ सकता है भारी,लग जाएगा 100 साल का बैन, जानें कैसे?