उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने MakeMyTrip के साथ साझेदारी की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 06, 2024

नयी दिल्ली। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने शुक्रवार को कहा कि उसने राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ऑनलाइन यात्रा सेवा प्रदाता मेकमाईट्रिप के साथ साझेदारी की है। इस संबंध में दोनों पक्षों के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इसके तहत मेकमाईट्रिप राज्य सरकार के साथ एक रणनीतिक भागीदार के रूप में काम करेगी और उपभोक्ता प्रवृत्तियों, पर्यटकों की प्राथमिकताओं और आपूर्ति-पक्ष की जानकारी देगी। 


पर्यटन विभाग ने एक बयान में ये जानकारी देते हुए कहा कि इससे भविष्य की नीतियां बनाने में मदद मिलेगी। उत्तर प्रदेश के पर्यटन और संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश कुमार मेश्राम ने कहा, उत्तर प्रदेश में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं और मेकमाईट्रिप इस क्षमता को साकार करने में भागीदार होगी। मेकमाईट्रिप के सह-संस्थापक और समूह मुख्य कार्यपालक अधिकारी राजेश मागो ने कहा, हमारा प्रयास उत्तर प्रदेश पर्यटन के साथ सहयोग करना है, ताकि राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हमारे मंच के होटल और होमस्टे का लाभ उठाया जा सके।

प्रमुख खबरें

Haryana Elections 2024: हरियाणा में आज तय hoga 1024 उम्मीदवारों का भविष्य, वोटिंग जारी

उत्तराखंड में चार धाम तीर्थयात्रियों के साथ लाखों रुपये की हेलीकॉप्टर टिकट धोखाधड़ी का पता चला

हरियाणा में विधानसभा की 90 सीट के लिए मतदान प्रारंभ

प्रधानमंत्री मोदी ने हरियाणा के लोगों से बड़ी संख्या में मतदान की अपील की