उत्तर प्रदेश: बेटे ने पैसे नहीं देने पर पिता की पीट-पीटकर हत्या की

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 22, 2025

उत्तर प्रदेश: बेटे ने पैसे नहीं देने पर पिता की पीट-पीटकर हत्या की

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में 16 वर्षीय एक नाबालिग ने पैसा देने से मना करने पर बृहस्पतिवार रात को अपने पिता की लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि घटना यमुना नगर के कौंधियारा थानाक्षेत्र के सेहरा गांव में बेची गई जमीन के पैसों को लेकर हुई। सहायक पुलिस आयुक्त (बारा) संतलाल सरोज ने बताया कि शुक्रवार शाम पुलिस को सूचना मिली कि एक नाबालिग ने अपने 70 वर्षीय पिता भरत लाल पटेल की हत्या कर दी है।

उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मी जब मौके पर पहुंचे तब उन्हें भरत लाल पटेल की लाश घर के आंगन में मिली। अधिकारी ने बताया कि मृतक की तीन बेटियां हैं, जिनके लिए उसने अपनी कुछ जमीन बेची थी और उनका बेटा पैसे देने की मांग कर रहा था। उन्होंने बताया कि पैसा नहीं देने पर नाबालिग ने अपने पिता की लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी।

सरोज ने बताया कि मौके पर फॉरेंसिक टीम और श्वान दस्ता बुला गया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। अधिकारी ने बताया कि मृतक की बेटी की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी नाबालिग को हिरासत में ले लिया गया है।

प्रमुख खबरें

 मेरठ हत्याकांड: मुस्कान और साहिल ने सौरभ राजपूत के शव को क्यों काटा? खौफनाक सच्चाई आयी सामने, खड़े कर देगा रोंगटे

मेरठ हत्याकांड: मुस्कान और साहिल ने सौरभ राजपूत के शव को क्यों काटा? खौफनाक सच्चाई आयी सामने, खड़े कर देगा रोंगटे

मिस्र के तट के पास पर्यटकों की पनडुब्बी डूबने से छह लोगों की मौत: अधिकारी

सीआईएसएफ ने पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए पांच कर्मियों को निलंबित किया

44 लोगों के साथ लेकर लाल सागर में डूबी सबमरीन, मिस्र में हो गया बड़ा हादसा