44 लोगों के साथ लेकर लाल सागर में डूबी सबमरीन, मिस्र में हो गया बड़ा हादसा

By अभिनय आकाश | Mar 27, 2025

मिस्र के लाल सागर के शहर हर्गहाडा के पास एक पर्यटक पनडुब्बी के डूबने से कम से कम छह विदेशी पर्यटकों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए। समाचार एजेंसी ने बताया कि पीड़ितों की राष्ट्रीयता का अभी पता नहीं चल पाया है। यह घटना तब हुई जब पनडुब्बी हर्गहाडा के लोकप्रिय लाल सागर तट गंतव्य के पास से गुज़र रही थी, जिसमें विभिन्न देशों के कुल 45 यात्री सवार थे। रेड सी गवर्नरेट के अनुसार, आपातकालीन प्रतिक्रियाकर्ताओं ने 29 लोगों को बचा लिया है। 

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi Exclusive: Hamas की हरकतों से फिर भड़क सकती है जंग, Israel की तोपें दोबारा गरजीं तो इस बार Gaza में कोई नहीं बचेगा

अधिकारियों ने तुरंत इस बात की पुष्टि नहीं की कि पनडुब्बी किस कारण से डूबी। मिस्र के अधिकारियों के अनुसार, स्थानीय अधिकारियों द्वारा तूफानी पानी की चेतावनी जारी किए जाने के बाद लाल सागर में एक पर्यटक नौका के डूबने के चार महीने बाद यह घटना घटी। कम से कम चार लोग डूब गए, जबकि 33 लोगों को बचा लिया गया। क्षेत्र में चल रहे संघर्षों के कारण उत्पन्न जोखिमों के कारण, हाल ही में कई पर्यटक कंपनियों ने लाल सागर में यात्रा करना बंद कर दिया है या सीमित कर दिया है।


प्रमुख खबरें

MI vs SRH Highlights: मुंबई इंडियंस की 5 विकेट से बेहतरीन जीत, सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2025 में गंवाया पांचवां मैच

IPL 2025 में अचानक बदल गया ये नियम, BCCI ने अंपायरों को इस काम को करने से रोका

MI vs SRH: ट्रेविस हेड के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, 2 बार आउट होने के बाद भी नहीं लौटे पवेलियन

धोनी-विराट के बाद अब Rohit Sharma, वानखेड़े में हिटमैन का हुआ स्वैग से स्वागत