उत्तर प्रदेश: कौशांबी में दो पक्षों के बीच विवाद के मामले में छह आरोपी गिरफ्तार

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 19, 2025

उत्तर प्रदेश: कौशांबी में दो पक्षों के बीच विवाद के मामले में छह आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में सोमवार को सरकारी ‘हैंडपंप’ में मोटर लगाने को लेकर हुए विवाद में पुलिस ने नामजद छह आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि संदीपन घाट थानाक्षेत्र में हुए इस विवाद में एक व्यक्ति की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सोमवार को संदीपन घाट थानाक्षेत्र के महगांव में सरकारी ‘हैंड पंप’ में मोटर लगाने को लेकर दो पक्षों के बीचहुए विवाद में लोगों ने आपस में लाठी डंडे से हमला किया था, जिसमें मोहम्मद अरशद उर्फ सैफी (35) की मौत हो गई थी।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में प्रदीप कुमार कुशवाहा, दिलीप कुमार कुशवाहा, कुलदीप कुशवाहा, रामनरेश कुशवाहा, राकेश कुशवाहा और राजेंद्र कुशवाहा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103(2)/ 3(5)में मामला दर्ज किया गया था।

अधिकारी ने बताया कि मामले के संबंध में छह आरोपियों को मलाक मोहिउद्दीनपुर ग्रीन सिटी के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लाठी डंडे बरामद कर लिया गए। अधिकारी ने बताया कि कानूनी कार्रवाई के बाद अभियुक्तों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।

प्रमुख खबरें

MI vs KKR: अजिंक्य रहाणे ने बल्लेबाजों को ठहराया हार का जिम्मेदार, बताया कहां हुई चूक

MI vs KKR: अजिंक्य रहाणे ने बल्लेबाजों को ठहराया हार का जिम्मेदार, बताया कहां हुई चूक

IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग का लाखों का नुकसान, मैच जीतने के बाद भी लगा जुर्माना

IPL 2025 MI vs KKR: मुंबई इंडियंस ने दर्ज की आईपीएल 2025 की पहली जीत, कोलकाता नाइट राइडर्स की लगातार दूसरी हार

इन तरीकों से WWE Wrestle Mania 41 में Jacob Fatu बन सकते हैं टाइटल मैच का हिस्सा, जानें पूरी जानकारी