Uttar Pradesh सरकार ने ‘तमंचा संस्कृति’ को जन्म दिया: अखिलेश यादव

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 23, 2023

नोएडा। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को उत्तर प्रदेश सरकार पर राज्य में तमंचा संस्कृति को जन्म देने का आरोप लगाया और ग्रेटर नोएडा के एक निजी विश्वविद्यालय में हुई घटना के लिए सरकार को भी जिम्मेदार ठहराया, जिसमें एक छात्र ने अपनी सहपाठी की हत्या करने के बाद खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। उल्लेखनीय है कि बृहस्पतिवार को शिव नादर विश्वविद्यालय परिसर के अंदरबीए तृतीय वर्ष के 21 वर्षीय छात्र ने अपनी सहपाठी की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

इसे भी पढ़ें: BSF ने पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पिछले चार दिन में पांचवां पाकिस्तानी ड्रोन पकड़ा

स्थानीय पुलिस अधिकारियों के अनुसार, दोनों कथित तौर पर एक रिश्ते में थे, लेकिन कुछ मतभेदों के कारण उनका रिश्ता टूट गया था, जिसके बाद छात्र ने यह कदम उठाया। यादव ने ट्वीट किया, “दिल्ली के निकट, उप्र के नोएडा के प्रतिष्ठित शिव नादर विश्वविद्यालय में लचर सुरक्षा व्यवस्था के कारण तमंचे से 3 गोली मारकर एक छात्रा की हत्या दर्दनाक घटना है। उप्र प्रशासन ने भी उतनी ही लापरवाही बरती है। उप्र में ‘शासनिक हिंसा’ ने नयी ‘तमंचा संस्कृति’ को जन्म दिया है।

प्रमुख खबरें

अश्विन को लेकर टीम मैनेजमेंट पर भड़के सुनील गावस्कर, जमकर सुनाई खरीखोटी

ब्रिटेन बन रहा इस्लामी फैसलों का बड़ा केंद्र, चल रहीं 85 शरिया अदालतें

5 साल में दिल्ली के लिए आपने क्या किया? BJP के आरोप पर केजरीवाल का पलटवार

IND vs AUS: पहले BCCI को ICC से बताया बड़ा, फिर मार ली अपनी ही बात से पलटी- Video