Uttar Pradesh: गोंडा में आग से आठ मकान जलकर खाक,तीन साल की बच्ची की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 07, 2023

गोंडा। जिले के खरगुपुर थानाक्षेत्र के लोहरन पुरवा में बृहस्पतिवार को लगी आग से आठ झोपड़ियां जलकर खाक हो गईं जबकि घटना में तीन साल की एक बच्ची की झुलसकर मौत हो गई। पुलिस उपाधीक्षक सदर शिल्पा वर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत पंचरन के लोहारन पुरवा में बृहस्पतिवार को मिंटू सोनकर के छप्पर के घर में उनकी बड़ी बेटी बबिता (12) मिट्टी के चूल्हे पर खाना बना रही थी और उसकी छोटी बहन रूबी (तीन) भी पास में बैठी हुई थी। उन्होंने बताया कि इस बीच अचानक चूल्हे की चिंगारी से छप्पर में आग लग गई। घबराहट में बबिता घर से बाहर निकल कर शोर मचाने लगी, किन्तु रूबी को बाहर नहीं निकाल पाई।

इसे भी पढ़ें: Deoria :बेटी की हत्या के आरोप में पिता गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि थोड़ी ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया और देखते ही देखते आठ घरों को अपनी चपेट में ले लिया। रूबी की भी घर के अंदर ही जलकर मौत हो गई। शर्मा ने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी तथा ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार द्विवेदी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। उपजिलाधिकारी कुलदीप सिंह ने बताया कि अग्निकांड में हुई क्षति का आंकलन करके लेखपाल से आख्या तलब की गई है। अग्निकांड पीड़ितों को नियमानुसार आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

प्रमुख खबरें

पालम फ्लाईओवर पर ट्रक की चपेट में आने से दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल की मौत, चालक गिरफ्तार

दिल्ली का अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री सेल्सियस रहा

एमबीबीएस दाखिलों में स्थानीय आरक्षण से संबंधित तेलंगाना उच्च न्यायालय के आदेश पर रोक

सीतारमण ने आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय की पूंजीगत व्यय योजना की समीक्षा की